खदान के हाइवा और डंफरो की डस्ट से लोग परेसान,प्रशासन से की कार्यवाही की मांग

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सिहोरा तहसील के मझगवां थाना अंतर्गत प्रतापपुर शराब दुकान के समीप तिराहे में हाइवा और डंफरो कि धमाचौकड़ी से सड़क के परखच्चे उड़ गए हैं, ऊपर से खदानों से निकलने वाले ओभरलोड वाहनों से उड़ती डस्ट के साथ  सड़क के गढ्ढे से उड़ती धूल प्रतापपुर तिराहा के आसपास रहने वाले ग्रामीणो को बीमार कर रही है,ग्रामीणों की मानें तो ओभरलोड डंफरो की धमाचौकड़ी के कारण मझगवां से सिहोरा के बीच पी डब्लू डी की सड़क में बहुत बड़ा गढ्ढा हो गया और जैसे ही कोई बड़े वाहन इस गढ्ढे से होकर गुजरते हैं तो इतनी धूल उड़ती है की सामने कुछ भी दिखाई नहीँ देता यहाँ तक कि लोगों के घर धूल से लाल हो जाते हैं और पीने वाले पानी और उनके खाने तक की सामग्री में धूल और डस्ट चली जाती है।

रंग जाते हैं घर लोगों का स्वास लेना मुश्किल 

प्रतापपुर सहित अगरिया टिकरिया सहित अन्य खदानों से निकलने वाले वाहन जब प्रतापपुर तिराहे पर पहुँचते है तो धूल का गुब्बार उड़ता है, इस धूल से न सिर्फ प्रतापपुर तिराहे के लोग परेसान है बल्कि राहगीरों को भी बड़ी परेसानी का सामना करना पड़ता है,

ग्रामीणो की मांग 

ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कोई बडी दुर्घटना के पहले ही उनकी इस समस्या का जल्द से निदान किया जाये ताकि लोग साफ वातवरण में स्वास ले सके और बीमारियों के साथ  दुर्घटनाओं से भी बच सके।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें