पाटन और गोसलपुर पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही, कार सहित देशी और कच्ची शराब जप्त
जबलपुर ; पाटन और गोसलपुर पुलिस ने अलग -अलग कार्यवाही करते हुए 1150 पाव देशी एवं 60 लीटर कच्ची शराब सहित 10 लाख रुपये कीमती ईनोवा कार जप्त की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
पहला मामला
पहला मामला पाटन थाना का है थाना प्रभारी नवलसिंह आर्य ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की इनोवा क्रमांक एपी 20 टी 5561 जिसके पीछे वाले कांच में इंग्लिश में पंडित लिखा है कार का चालक भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां रखकर केमोरी से पाटन की तरफ आ रहा है सूचना पर रमपुरा तिराहेे के पास दबिश दी गई जहां सामने से आ रही इनोवा कार का चालक पुलिस का वाहन देखकर ग्राम रमपुरा की तरफ तेज गति से भागा, पीछा करने पर इनोवा कार का चालक ग्राम रमपुरा में कार को रोड पर चालक वाले साईड का गेट खोलकर रात होने से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, इनोवा कार क्रमांक एमपी 20 टी 5561 केा चैक किया जिसमें चाबी नहीं थी जिसकी डिग्गी को खोलकर चैक करने पर खाकी रंग के 23 कार्टून में कुल 1 हजार 150 पाव देशी शराब कीमती लगभग 1 लाख 15 हजार रूपये की रखी मिली, उक्त शराब इनोवा कार क्रमांक एमपी 20 टी 5561 कीमती 10 लाख रूपये सहित जप्त करते हुये कार चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी की सरगर्मी से तलाश पतासाजी जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका: अवैध शराब जप्त करने में उप निरीक्षक कौशल किशोर समाधिया , उप निरीक्षक जितेन्द्र दुबे, आरक्षक रविकांत, धनंजय मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।
दूसरा मामला
वहीं दूसरा मामला गोसलपुर का है थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह मर्सकोले* ने बताया कि दिनंाक 2-5-24 की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धमकी में समुन्दर कुचबंधिया अपने घर की रसोई के सामने आंगन में अवैध रूप से कच्ची शराब लिये बेचने की फिराक में खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश् दी गई जहां मुख्बिर कें बताये हुलिये का युवक 4 गुम्मे रखे खडा दिखा जो पुलिस को देखकर अपने घर के पीछे तरफ भागा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम समुन्दर कुचबंधिया उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम धमकी बताया, 4 गुम्मों में 60 लीटर कच्ची शराब भरी मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका: शराब जप्त करने में उप निरीक्षक , प्रधान आरक्षक गजराज सिंह, आरक्षक दूधनाथ की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।