मझोली के इन केंद्रों में धान में धांधली जारी,देखें वीडियो

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :धान में धांधली का ताजा मामला मझोली तहसील के सुव्रत वेयरहाउस का आया है, इसके पूर्व धनगवा के माँ विद्या वेयरहाउस और खबरा के निशिका वेयरहाउस में घटिया  धान की तौल के साथ कमीशन का मामला आ चुका है  हलाकि अधिकारियों के आर्शीवाद से अभी भी इन केंद्रों  में वैसे ही गुडवत्ता हीन धान के साथ किसानों से कमीशन लिए जाने का सिलसिला जारी है ।

10 दिनों से किसान परेसान ,हो गई घटिया धान की तौल 

ताजा मामला मझोली तहसील के सिमरिया ग्राम स्तिथ  सुव्रत वेयरहाउस का है जहां पर धान की तौल करवा चुके कुछ किसानों का आरोप है की उनकी धान की तौल हुए 10 से 15 दिन होने को हैं लेकिन अभी तक सिस्टम में चढ़ाई नहीं गई जिसकी बजह से उनकी पेमेंट नहीं आ पा रही है।किसानों को आंगे की खेती करने के लिए पैसे और समय की जरूरत है जो लेकिन किसान  वेयरहाउस मालिक और ऑपरेटर के चक्कर काटने मजबूर हैं उसके बाद भी उनकी उनकी धान नहीं चढ़ाई जा रही है ।वहीं सूत्रों की मानें तो सुव्रत वेयरहाउस में व्यापारियों की घटिया धान तौल कर वेयरहाउस के अंदर करवा दी गई है जिसकी निष्पक्ष जांच हो तो पूरा खुलासा हो सकता है।यहां भी रद्दी धान की तौल के साथ किसानों से जमकर कमीशन लिया गया ।


इस ख़बर को शेयर करें