सात निजी स्कूलों की शिकायतों के लिए 8 मई को होगी खुली सुनवाई

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, जिला प्रशासन द्वारा सात निजी स्‍कूलों से संबंधित शिकायतों पर खुली सुनवाई बुधवार 8 मई को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की जायेगी। इन निजी स्कूलों में काईस्टचर्च स्कूल की सभी शाखाओं सहित ज्ञान गंगा आर्चिड इंटरनेशनल स्कूल, लिटिल वर्ल्ड कटंगा एवं तिलवाराघाट, सत्यप्रकाश स्कूल पोलीपाथर, अजय सत्यप्रकाश स्कूल पनागर, चैतन्य टैक्नो स्कूल एवं नालंदा स्कूल धनवंतरी नगर शामिल हैं।कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित इस खुली सुनवाई में सबंधित विद्यालय के प्रबंधक एवं प्राचार्य उपस्थित होकर शिकायतों पर उत्तर देगें। शिकायतकर्ता भी सुनवाई में उपस्थित रह सकेगें। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि अभी भी यदि कोई अभिभावक इन स्‍कूलों से संबंधित शिकायत करना चाहते हैं तो वे अपनी शिकायत सीधे कलेक्टर को अथवा अपर कलेक्टर प्रथम को या उन्हें दे सकते हैं। प्राप्‍त सभी शिकायतों को सुनवाई में शामिल किया जायेगा।जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अन्य विद्यालयों से संबंधित शिकायतों पर सुनवाई की तारीखें भी जल्दी तय की जायेंगी, जिसकी सूचना पृथक से जारी होगी।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now


इस ख़बर को शेयर करें