1 लाइनमैन पर 2 हजार उपभोक्ताओं की जिम्मेदारी, घण्टो नही सुधर पाते फाल्ट
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- बिजली कम्पनी आधुनिक उपकरणों को इंस्टॉल कर रही है, लेकिन निचले स्टाफ की कमी के कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि एक फाल्ट भी आ जाये तो उसे सुधारकार्य करने मे आधे से एक घंटे लग जाता है।कारण बिजली महकमे मैं निचले स्टॉफ की कमी।स्लीमनाबाद विद्युत वितरण केंद्र वर्तमान मे निचले स्टाफ की कमी से जूझ रहा है।
स्लीमनाबाद विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत 38 गांव आते है जिनपर 8 हजार से उपभोक्ता है।जबकि 4 लाइनमैन ही वितरण केंद्र पर पदस्थ है।यानि एक लाइनमैन के पास लगभग 2 हजार उपभोक्ता का जिम्मा है।जिनके फाल्ट से लेकर शिकायतो तक के निराकरण की जिम्मेदारी उठानी पड़ती है। जानकारी अनुसार 800 उपभोक्ताओं पर कम से कम एक लाइनमैन होना चाहिए। फाल्ट सुधारने में पर्यवेक्षक, वरिष्ठ लाइन सहायक, लाइन सहायक, वरिष्ठ लाइन परिचालक और लाइन परिचालक की भूमिका भी अहम होती है।
इसमें आ रही परेशानी-
वर्तमान मे शीतकालीन समय चल रहा है।जिस कारण वर्तमान मे तो फाल्ट की समस्याएं कम आ रही है।लेकिन ग्रीष्मकालीन व बारिश के दौरान विद्युत सब स्टेशन, बिजली लाइनों, मीटर जलना, मीटर बदलना, फ्यूज उड़ना, ट्रांसफार्मर में खराबी समेत अन्य कामों के लिए लाइन स्टाफ की आवश्यकता होती है। ऐसे में स्टाफ के कम होने के कारण परेशानियों का सामना उपभोक्ताओं को करना पड़ता है।वर्तमान मे बिजली कम्पनी ठेका श्रमिकों के भरोसे है। यदि कहीं फॉल्ट आ जाए, तो इन्ही ठेका श्रमिकों को सुधार कार्य के लिए भेजा जाता है। कई बार ऐसे मामले भी सामने आए कि लाइन मे काम करते वक्त लाइन अचानक चालू हो गई और ठेकाकर्मी हादसों का शिकार हो गए।
इनका कहना है- सुमित सिन्हा कनिष्ठ अभियंता स्लीमनाबाद ऊर्जा विभाग
यह बात सही है कि स्लीमनाबाद विद्युत वितरण केंद्र मैं निचले स्टाफ की कमी बनी हुई है।
जिस कारण फॉल्ट व शिकायतो के निराकरण मैं समय लग जाता है।निचले स्टाफ के कर्मचारियों की कमी पूरी की जाए इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की गई है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।