आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से एक किसान की मौत,आधा दर्जन श्रमिक घायल

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव कटनी /बहोरीबंद ;थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कूड़ा घनिया के बगीचा हार मे बुधवार की शाम आकाशीय बिजली की घटना से एक किसान की मौत हो गईं व आधा दर्जन श्रमिक घायल हुए!सभी घायलों को उपचार के लिए बहोरीबंद अस्पताल लाया गया!जहाँ घायल श्रमिकों का उपचार जारी है! थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कूड़ा धनिया बगीचा हार मे किसान नंदू गुप्ता के खेत मे धान रोपणी कार्य चल रहा था!गुरुवार को शाम 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने किसान नंदू गुप्ता पथराड़ी पिपरिया निवासी की मौत हो गईं!साथ ही सुमन बाई पति रमेश बसोर उम्र 44 वर्ष निवासी कूड़ा घनिया,कुसुम जोगी पति दादूराम जोगी उम्र 36 निवासी पथराडी पिपरिया,राजेश दाहिया पिता गनेश दाहिया उम्र 35 वर्ष निवासी पथराडी पिपरिया, रामकली जोगी पति आंनद जोगी उम्र 30 वर्ष निवासी पथराडी पिपरिया, ललित बर्मन पिता रामगोपाल बर्मन उम्र 22 वर्ष निवासी पथराडी पिपरिया एवं गया बाई बर्मन पति दादूराम बर्मन उम्र 55 वर्ष निवासी पथराडी पिपरिया एक खेत में धान की रोपाई कर रहे थे तभी अचानक आसमान से आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गए। जिससे मौके पर नंदकुमार उर्फ नंदू पिता रुपचंद गुप्ता की मौत हो गई जबकि अन्य बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिन्हें गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गहन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

इनका कहना है – राकेश चौरसिया एसडीएम बहोरीबंद

कूड़ा घनिया बगीचा हार मे आकाशीय बिजली गिरने से नंदू गुप्ता की मौत हुई है!
मृतक को शासन के द्वारा निर्धारित चार लाख रूपये की राशि मिलेगी!
शुक्रवार को हल्का पटवारी को भेजकर प्रतिवेदन बनवाया जायेगा!
घायलों का समुचित उपचार कराया जा रहा है!
बहोरीबंद मे उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें