जन्माष्टमी पर शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में हुये विभिन्न कार्यक्रम 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में आज जन्माष्टमी का पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भगवान श्रीकृष्ण के प्रेरक प्रसंग स्कूली बच्चों को सुनाये गये। जन्माष्टमी पर स्कूलों का वातावरण कृष्ण मय हो गया था, बच्चे भी राधा कृष्ण गोपियों और ग्वालों के रूप में नजर आये।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

स्कूलों में मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 

जन्माष्टमी पर शासकीय स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों में भी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। पंडित लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल स्कूल से लेकर आधारताल, मेडिकल और पाटन सहित सभी सीएम राइज स्कूलों, शासकीय विद्यालय पनागर, मझौली, कटंगी, शहपुरा, सिहोरा, कुंडेश्वर धाम, तिलसानी, देवरी कला, गाड़ाघाट, सहसन, घाट पिपरिया, उमरिया पडरा, रमखिरिया, नर्रई नाला, भिड़ारी कला, पिंडरई, बालक स्कूल रामपुर, त्रिमूर्ति हायर सेकेंडरी स्कूल विजय नगर, महाराष्ट्र प्राइमरी स्कूल, गिरिजा मेमोरियल स्कूल संजीवनी नगर, हनी वेल स्कूल, लिटिल वर्ल्ड स्कूल एवं विवेकानन्द विज्डम पब्लिक स्कूल में भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। कहीं भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को नाट्य रूप में प्रस्तुत किया गया, मटकी फोड़ प्रतियोगितायें आयोजित की गईं तो कहीं श्रीकृष्ण का रूप धरे बच्चे मटकी से माखन चुराकर खाते नजर आये। जन्माष्टमी पर स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों ने श्रीकृष्ण, राधा और गोपियों की वेशभूषा में गरबा नृत्य भी प्रस्तुत किये। बाँसुरी के मधुर तान शाला परिसरों में गूंजी और मटकी सजाने की प्रतियोगितायें भी जन्माष्टमी पर आयोजित की गईं। स्कूली बच्चों को भारतीय परपराओं, सांस्कृतिक मूल्यों, भगवान श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन और मित्रता के प्रसंग भी सुनाये गये।
जन्माष्टमी पर पंडित लज्जा शंकर झा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा, जीवन दर्शन, मित्रता के प्रसंग तथा भारतीय विशिष्ट परंपराओं एवं योग पर व्याख्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना और कृष्ण भजनों से हुई। संस्था प्राचार्य मुकेश तिवारी, विद्यालय के लगभग ढाई सौ विद्यार्थी एवं सभी शिक्षक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

नगर निगम ने लगाई पाँच मंदिरों में एलईडी स्क्रीन 

जन्माष्टमी पर उज्जैन के गोपाल मंदिर एवं सांदीपनी आश्रम में आयोजित कार्यक्रमों के सीधे प्रसारण के लिये जबलपुर शहर के प्रमुख मंदिरों में एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई । इन मंदिरों में प्रेम मंदिर राइट टाउन, गीताधाम गौरीघाट, सनातन कृष्ण मंदिर गोरखपुर, राधाकृष्ण मंदिर छोटी ओमती एवं श्रीराम मंदिर गुप्तेश्वर रोड मदन महल शामिल हैं । इन मंदिरों में लगाई गई एलईडी स्क्रीन पर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से जन्माष्टमी पर आयोजित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण भी किया गया।नगरीय क्षेत्र के अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्र स्थित प्रमुख मंदिरों में भी जन्माष्टमी पर एलईडी स्क्रीन लगाकर मुख्यमन्त्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था की गई थी।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें