श्री मद भगवदगीता के 7 वें अध्य्याय का पाठ कर तर्पण किया

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा. संत श्री आशाराम जी बापू आश्रम लिंगा में आज वरीष्ठ पत्रकार श्री मुकुंद सोनी और श्री विठ्ठलराव घोगें के मोक्ष हेतु श्री मद भगवदगीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर वैदिक रूप से तर्पण किया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई ने बताया कि जब किसी मनुष्य का शरीर छूट जाता है तो उसके मोक्ष हेतु तीसरा , तेरवहीँ और गंगा पूजन का विधान है । किसी कारण वश यह सब ना कर पाएं तो श्री मद भगवद गीता के 7 वें अध्य्याय का पाठ कर पुण्य अर्पण करने से भी मोक्ष की प्राप्ति होती । तेरवहीँ गंगा पूजन के साथ यह पाठ भी कर सकतें हैं । श्री विठ्ठलराव घोगें जी भाजपा के वरिष्ठ नेता विलास घोगें के बड़े भाई थे और वरिष्ठ पत्रकार मुकुंद सोनी के हमेशा संस्था से मधुर संबंध रहे हैं । समिति ने इनके अलावा शिवचरण साहू पिता गोण्डु साहू और शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी पिता शिवचरण सूर्यवंशी निवासी- बोरदेही के मोक्ष हेतु भी पाठ किया गया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई , खजरीं आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , लिंगा आश्रम की संचालिका साध्वी प्रतिमा बहन , साध्वी रेखा बहन , विलास घोगें , जिला पंचायत सदस्य ललिता घोगें, सुभाष इंगले , अशोक कराडे , नारायण ताम्रकार , दामोदर इंगले , राष्ट्रीय तेली पिछड़ा वैश्य महासभा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष भगवानदीन साहू ,ओमी साहू , सुनील साहू , गुड्डू साहू , केशव सूर्यवंशी , नीलेश सूर्यवंशी , विनोद भगत , जया भगत , छाया साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















