श्री मद भगवद गीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर किया तर्पण  

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा. संस्कृत पुस्तकोन्नति सभा एवं श्री शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी गुरुकुल और महिला उत्थान आश्रम में आज श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधकों ने साध्वी रेखा बहन ( उल्लास नगर ) के मोक्ष के लिए श्री मद भगवद गीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर तर्पण किया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि हमारे आश्रम में समर्पित बहन साध्वी रेखा का कल हरिद्वार में परलोक गमन हो गया । उनकी उम्र 49 वर्ष थी । जब वो 8 वर्ष की थी उनको हृदय रोग हुआ था। उनके पिता ने ऑपरेशन करवा दिया । डॉक्टरों ने कहा लगभग 15 वर्ष और जीवित रह सकती हैं । उनके पिता पूज्य बापूजी के भक्त थे। उन्होंने रेखा बहन को आश्रम छोड़ आये । आश्रम में पूज्य बापूजी के आशिर्वाद से रेखा बहन ने योग , ध्यान , प्रणायाम और सात्विक आहार लिया । आश्रम की सेवा और साधना में मन लगाया । वो विश्व की प्रसिद्ध वक्ता बनीं। देश भर में जगह – जगह उनके सत्संग कार्यक्रम सम्पन्न होते रहे । 17 जुलाई 2022 को छिंदवाड़ा में उनका ऐतिहासिक सत्संग भी सम्पन्न हुआ , जिसमें लगभग 20 हजार लोगों ने उपस्थित दर्ज की थी ।पूज्य संत श्री आशारामजी बापू पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध वो अंतिम सांस तक लड़ते रहीं , देश भर में सनातन संस्कृति और गुरु ज्ञान का प्रचार-प्रसार करते रहीं । 15 मई को उनका शरीर छूट गया। उनके मोक्ष के लिए श्री मद भगवदगीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर तर्पण किया । वहीं छिंदवाड़ा के माटी के लाल वीर शहीद विक्की पहाड़े के मोक्ष हेतु पाठ कर तर्पण किया । वीर शहीद विक्की पहाड़े की अंतिम क्रिया वैदिक रूप से करवाने में भी सहयोग किया था । इस दैवीय कार्य में साध्वी नीलू बहन , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , प्रबंधक सुशील सिंह परिहार , सुजीत सूर्यवंशी , सुभाष इग्ले , बबलू महोरे महिला समिति से विमल शेरके , छाया सूर्यवंशी , डॉ. मीरा पराड़कर , करुणेश पाल , शकुंतला कराडे , सन्ध्या रघुवंशी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

 


इस ख़बर को शेयर करें