सिहोरा में सब्जी के साथ बिक रही मांस मछली,होती है शराबखोरी
सिहोरा के गोरीतिराहा में सब्जी बाजार से मास मछली की दुकानों को हटाने की मांग करते हुए आप कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका सीएमओ को ज्ञापन सौपा है,
क्या है मांग ?
वहीँ आम आदमी पार्टी द्वारा सिहोरा सीएमओ को ज्ञापन सौंप कर साप्ताहिक बाजार में सब्जी की दुकानों के साथ ही मास मछली की दुकानो हटाने की मांग की है । विदित हो सरकार ने खुले में मांस विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन नगर सरकार यह प्रतिबंध लागू कराने में विफल रही है। आलम यह है कि नगरपालिका सिहोरा क्षेत्र अंतर्गत लगने वाले साप्ताहिक बाजार परिसर मैं सब्जी की दुकानों के साथ थी मुर्गा एवं मछली की दुकान संचालित हो रहे हैं।
होती है शराबखोरी
कार्यकर्ताओं का कहना है कि अंडा मछली की दुकानों पर शराबखोरी होने के कारण सब्जी खरीदने बाजार जाने वाली महिलाओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसके अलावा बदबू एवं गंदगी फैलती है जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है आप कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन देकर अतिशीघ्र दुकानों को हटाने की मांग की गई है ज्ञापन में मध्यप्रदेश शासन के आदेश की अनदेखी का आरोप भी लगाया ज्ञापन के दौरान संतोष वर्मा,संजय पाठक,प्रमोद ठाकुर,मुन्ना राय,अमजद मंसूरी,जमुना प्रजापति की उपस्थिति रही ।