अब लगेगा टीबी से बचने का टीका, कोविड वैक्सीन जैसा ही करना होगा पंजीयन

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमानाबाद (सुग्रीव यादव ):, क्षय रोग वैक्सीन का टीकाकरण अभियान 7 फरवरी से बहोरीबंद विकासखंड मैं शुरू होगा।इस अभियान के सफल क्रियान्यवन को लेकर शनिवार को ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक एसडीएम कार्यालय बहोरीबंद मैं आयोजित की गई। एसडीएम राकेश चौरसिया ने कहा की टीबी से ठीक हुए मरीज व उनके परिजन, दूसरी बीमारियों से ग्रस्त मरीज और धूम्रपान करने वाले लोगों को सबसे पहले टीबी का टीका लगेगा। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए । देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए अब वयस्क बीसीजी टीकाकरण की शुरूआत की गई है।वयस्क लोगों का टीकाकरण किए जाने के बाद इसके असर की पड़ताल भी की जाएगी। इसके लिए जिन लोगों को टीका लगाया जाएगा। उन पर इसके असर की जानकारी करने के लिए साथ-साथ अध्ययन होगा। आइसीएमआर द्वारा यह रिसर्च की जाएगी। इस दौरान टीके की प्रभावशीलता और उसके व्यक्ति के शरीर पर होने वाले प्रभाव को देखा जाएगा। यह अपनी तरह का पहला अध्ययन होगा।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

कोरोना की ही तरह पंजीयन_

बीएमओ डॉ आनंद अहिरवार ने कहा की सरकार द्वारा टीबी विन नामक वेबसाइट शुरू की गई है। इसके जरिए कोरोना वैक्सीन की तरह ही व्यक्ति मोबाइल नंबर से पंजीयन करने के बाद टीकाकरण करा सकता है। इसमें सबसे पहले प्राथमिकता 60 साल से अधिक आयु के व्यक्ति, टीबी से ठीक हुए मरीज, टीबी मरीजों के साथ रहने वाले परिजन और दूसरी बीमारियों से ग्रस्त लोगों को दी जाएगी।
इस अभियान के लिए एक स्लोगन तैयार किया है। जो इसको शुरू करने की वजह को बताता है। वो यह है कि टीबी रोग का सफाया कब,पात्र लोग एडल्ट बीसीजी का एक बार टीका लगवाएं तब।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

फाइलेरिया अभियान को लेकर भी निर्देश_

ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक मैं एसडीएम ने 10 फरवरी से फाइलेरिया मुक्त भारत अभियान को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एसडीएम ने कहा कि विकासखंड के सभी गावों मैं फाइलेरिया अभियान समुचित तरीके से क्रियान्वित हो इसके लिए रूपरेखा बनाकर काम करे।इस दौरान बीएमओ डॉ आनंद अहिरवार, बीईओ अशोक झारिया, बीआरसी प्रशांत मिश्रा,परियोजना अधिकारी सतीश पटेल, बीसीएम राबिन गुप्ता,बीपीएम अरुण शुक्ला सहित अन्य विकासखंड अधिकारी उपस्थित रहे।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें