5 फरवरी से गेहूं के उपार्जन के लिए पंजीयन करवा सकते हैं किसान,सिकमी अथवा बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों को करना होगा इन नियमों का पालन

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये किसानों का पंजीयन 5 फरवरी से 1 मार्च तक किया जायेगा। किसान समर्थन मूल्य पर गेहूँ का विक्रय करने हेतु अपना पंजीयन निर्धारित की गई सहकारी समिति, विपणन संस्था, एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेन्टर तथा किसान एप्प के माध्यम से पंजीयन करा सकेंगे।

इन नियमों का करना होगा पालन

वहीं सिकमी अथवा बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन की सुविधा केवल निर्धारित सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन संस्था स्तर पर ही उपलब्ध होगी। कृषक पंजीयन हेतु जिले में 59 सहकारी समितियां एवं विपणन संस्थाएं निर्धारित की गई है। तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों, निर्धारित सहकारी संस्थाओं तथा विपणन सस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों तथा एम.पी. किसान एप्प पर पंजीयन की सुविधा निःशुल्क प्रदान की गई है ।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने किसानों से समर्थन मूल्य पर अपनी उपज विक्रय करने हेतु आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना पंजीयन कराने का आग्रह किया है।


इस ख़बर को शेयर करें