
सालभर मैं तीन बार मनाई जाती है नवरात्रि, ब्रजधाम कोहका मैं अनूठी परम्परा आज भी है कायम
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : आदिशक्ति जगतजननी माँ जगदम्बा के पावन पर्व को लेकर आपने चैत्र व शारदेय नवरात्र के बारे मे सुना होगा व मनाया होगा।लेकिन स्लीमनाबाद ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम ब्रजधाम कोहका मैं सालभर मैं तीन बार नवरात्रि मनाई जाती है।सालभर मैं तीन बार नवरात्रि मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है जो आज भी कायम है।चैत्र व शारदेय नवरात्र के बाद बैशाख मास के शुक्लपक्ष पर 9 दिनों तक गाँव के लोग मातारानी की भक्ति मैं लीन रहते है।गांव के ग्रामीण राममिलन यादव,महेश यादव, भगवत यादव,शंकर आदिवासी ने बताया कि गांव मे चैत्र नवरात्र व शारदेय नवरात्र के अलावा बैशाख नवरात्रि भी शारदा मंदिर मे मनाई जाती है।सदियों से यह परंपरा चली आ रही है।जिसको आज भी गांव के ग्रामीण बनाये रखे।
बैशाख मास शुक्ल पक्ष पर नवरात्रि मनाई जाती है।प्रतिपदा तिथि से जानकी नवमी तक पूरे 9 दिनों तक मातारानी की भक्ति मैं भक्त लीन रहते है।प्रतिपदा को ज्वारे व मन्नत कलश बोए जाते है।जिनका विसर्जन नवमी मैं जवारा जुलूस निकालकर होता है।मां शारदा गांव की पालन हार है।गांव की रखवाली करती है।गांव के हर कष्ट को दूर करती है।
आज मनाया जाएगा जानकी प्राकट्योत्सव-
भगवान श्री राम की पत्नी जगतजननी मां जानकी का प्राकट्योत्सव जानकी नवमी पर शुक्रवार को भव्यता के साथ मनाया जाएगा।ब्रजधाम कोहका के साथ स्लीमनाबाद स्थित सिंहवाहिनी मंदिर मैं भी मैं शुक्रवार को जानकी नवमी मनाई जाएगी।इस अवसर पर कन्या पूजन कर कन्या भोजन व विशाल भंडारा आयोजित होगा।बजरंग मण्डल के द्वारा रामचरित मानस पाठ गायन किया जाएगा ।
स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र के जानकी उपासक मंदिरों में माता सीता का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।