व्यक्तित्व विकास का स्रोत राष्ट्रीय सेवा योजना,सात दिवसीय विशेष शिविर हुआ शुरू

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद : राष्ट्र के निर्माण में छात्रों की बहुत बड़ी भूमिका है । भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व विकास का मुख्य स्रोत है।छात्रों का चारित्रिक एवं सामाजिक विकास होता है जो राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र अपने जीवन को अनुशासित बनाकर राष्ट्र निर्माण में अपने को स्थापित कर सकते है।उक्त बातें स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मैं राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के शुभारंभ अवसर पर पहले दिन शनिवार को प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय ने कही।प्राचार्या ने एनएसएस के माध्यम से अनुशासन व देश सेवा की भावना करने का संदेश दिया।

सात दिनों तक आयोजित होंगी विविध जागरूकता गतिविधियां-

राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ रंजना वर्मा  ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से स्लीमनाबाद महाविद्यालय के द्वारा गोद लिए ग्राम भेड़ा मैं विशेष जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी।जिसमे स्वयंसेवक सात दिन तक श्रमदान, साफ सफाई, विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली, नुक्कड़ नाटक, सर्वे कार्य आदि गतिविधियों में सहभागिता कर समाज सेवा का कार्य करेंगे।साथ ही एनएसएस को स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व निर्माण एवं नेतृत्व क्षमता के विकाश में भी सहायक बताया।डॉ शैलेंद्र जाट ने स्वयंसेवकों को शिविर दिनचर्या के बारे में बताकर सौंपे गए दायित्वों का समय सीमा में निर्वहन के लिए प्रेरित किया।पहले दिन स्वय सेवको ने गांव मैं रैली निकाल ग्राम वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया।


इस ख़बर को शेयर करें