दिगम्बर जैन मंदिर में हुई नकबजनी का खुलासा,अष्टधातु की 2 मूर्तियों सहित 3 दान पेटियॉ जप्त

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :,दिगम्बर जैन मंदिर में हुई नकबजनी का खुलासा करते हुए पुलिस ने अष्टधातु की 2 मूर्तियों सहित 3 दान पेटियॉ जप्त करते हुए कार्यवाही की है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

क्या है पूरा मामला

मामला माढ़ोताल थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना माढ़ोताल में दिनंाक 30-1-24 को विजय मोदी उम्र 68 वर्ष निवासी मोदी मेंसन स्टार सिटी फेस 1 माढोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह शांति नाथ दिगम्बर जैन मंदिर नक्षत्र नगर समीति का अध्यक्ष है, मंदिर के माली वीरेन्द्र ने प्रतिदिन की तरह दिनांक 29/01/24 के रात्रि लगभग 9-30 बजे मंदिर में ताला लगाकर बंद किया था जो दिनाक 30/01/24 को सुबह लगभग 6-20 बजे मंदिर का दरवाजा खोलने गया जिसेे मंदिर का दरवाजा खुला दिखा, जिसकी जानकारी माली ने उसे सुबह लगभग 6-30 बजेे फोन करके बताया कि मंदिर का दरवाजा खुला एवं दरवाजे का एल ड्राप (कुंदा) कटा हुआ है तथा ताला नहीं है। वह तत्काल मंदिर पहुँचा मंदिर में देखा दरवाजे का एल ड्राप (कुंदा) कटा हुआ था, दरवाजा का ताला नहीं था, मंदिर की वेदी पर भगवान श्री शांति नाथ जी की मूर्ती एंव आदि नाथ जी की अष्टधातु की 2 प्रतिमाये सिघांसन सहित मंदिर में नही थी, जिनकी उँचाई लगभग 09 इंच, साथ ही 08 अष्ट प्रतिहार्या पीतल के, 06 छत्र चाँदी के, एक तांवे का यंत्र, एक बड़ी एवं दो छोटी दान पेटिंया आदि भी मंदिर मे नही थीं। श्री शांति नाथ दिगम्बर जैन मंदिर नक्षत्र नगर से कोई अज्ञात चोर प्रतिमायें, दान पेटियॉ आदि चोरी करके ले गये है। रिपोर्ट पर थाना माढ़ोताल में अपराध क्र.88/2024 धारा 457,380 भादवि.का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

ऐसे पकड़ में आये आरोपी 

वहीँ घटित हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए *पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अज्ञात आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर चोरी गयी प्रतिमाओं एवं दान पेटियों की बरादमगी हेतु निर्देशित किये जाने पर अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  भगत सिंह गोठरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रर विपिन ताम्रकार के नेतृत्व में टीमें गठित की गई।गठित टीमों द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरो खंगाला गया, चूंकि घटना स्थल कटंगी बायपास के नजदीक होने एवं आसपास कोई रहवासी क्षेत्र न होने से सीसीटीव्ही फूटेज प्राप्त नही हुये ।पूर्व में धार्मिक स्थलो में चोरी करने वाले आरोपियो को चिन्हित करते हुये उनसे पूछताछ की जा रही थी इसी क्रम में थाना माढ़ोताल में वर्ष 2022 मे फेस 4 नक्षत्र नगर प्रतिभा पटेल के घर पर चोरी हुई थी जिस पर अपराध क्रमांक 341/22 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया था । उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान पतासाजी करते हुये संतोष केवट निवासी ग्राम पनगुड़ी एवं मोहम्मद अकील निवासी सगड़ा को गिरफ्तार किया गया था जिन्होने पूछताछ पर नक्षत्र नगर जैन मंदिर के किनारे वाउंड्री कूद कर नकबजनी की घटना करना स्वीकार किये थे।संदेही संतोष केवट के घर ग्राम पनगुड़ी खजरी खिरिया बायपास पर दबिश दी गई, संतोष केवट अपने घर पर मिला जिसने पूछताछ करने पर चोरी करने से इंकार किया जिसे थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर उक्त चोरी अपने साथी मोहम्मद अकील, अजय गौड़ ठाकुर एवं कल्लू निवासी पिपरिया गाडरवारा के साथ मिलकर करना स्वीकार किया एवं चोरी मे प्राप्त मशरूका का बंटवारा न होने से मोहम्मद अकील, अजय व कल्लू के पास होना बताया एवं चोरी गई दो अष्टधातू की मूर्तियाँ एवं तीन नग दान पेटियो को अपने ही घर के पीछे नाले में डालकर छुपाना बताया। आरोपी संतोष केवट की निशादेही मे नाले से मंदिर में स्थापित एक भगवान श्री शांतिनाथ जी की मूर्ती, 1 आदिनाथ जी की मूर्ती व तीन नग दान पेटिया जप्त कर आरोपी संतोष केवट पिता भूरा लाल केवट उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम खजरी पनगुड़ी खजरी बायपास थाना माढ़ोताल को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर शेष आरोपियों की तलाश हेतु उनके घर पर दबिश दी गयी जो लगातार घटना दिनांक से फरार है जिनकी तलाश जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका 

जैन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुये आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक विपिन ताम्रकार, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा, सुरेन्द्र बड़गैया, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र रावत, महेन्द्र प्रताप, आदित्य नारायण चौबे, आरक्षक शशिप्रकाश, दिनेश दुबे, जयकिशन शर्मा, संदीप सिंह, सचिन मेहरा, सुदीप ठाकुर, विनय सिंह, धीरेन्द्र तोमर, शैलेन्द्र यादव एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें