सिहोरा की इस पंचायत में सचिव के दर्शन दुर्लभ,जनता परेसान 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :ग्राम सचिव का काम होता है सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जनता तक पहुँचाते हुए जनता को लाभ दिलवाना लेकिन सिहोरा जनपद की एक ऐसी भी पंचायत है जहां पर सचिव मनमर्जी का मालिक है उसे न तो सरकार के नियमों की परवाह है न ही जनता की अब ऐसे में सचिव से परेसान होकर ग्रामीणो ने जनवरी 2024 में तत्कालीन एसडीएम को शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की थी लेकिन सचिव पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

सचिव के दर्शन दुर्लभ,जनता परेसान 

मामला सिहोरा जनपद की ग्राम पंचायत खजुरी का हैं ग्रामीणों का आरोप है की ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव भागचंद राय द्वारा पंचायत कार्यालय को समय पर नहीं खोला जाता एवं सचिव के दर्शन दुर्लभ रहते हैं सात माह से पंचायत की बैठक नहीं ली गई शासकीय राशि निकालकर भ्रष्टाचार किया जाता है गांव में सांसद निधि विधायक निधि व अन्य पंचायत फंड से राशि आहरण कर ली गई है ,और धरातल पर निर्माण कार्य
गायब है,ग्राम की पंच सुनीता बाई साधना बाई कोरी सोमवती संतोष बाई सूरज प्रसाद सेन सीमा तिवारी धर्मेंद्र सुनील सहित अनेक पंचो व आम जनमानस ने 9 जनवरी को जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत सौंप कर सचिव के ऊपर कड़ी कार्यवाही व निष्पक्ष जांच की मांग की है ।

 


इस ख़बर को शेयर करें