भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया प्रतापपुर पंचायत द्वारा बनाया गया नाडेप

इस ख़बर को शेयर करें

(वर्तमान की तस्वीर )

जबलपुर :स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार द्वारा हर  पंचायतों में 15 से 20 हजार रुपये की लागत से नाडेप (कचरा घर ) बनवाये गए है, ताकि गांव गंदगी से मुक्त हो सके,लेकिन कुछ पंचायतों में सरकारी नाडेप भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते जा रहे हैं, ताजा मामला ग्राम पंचायत प्रतापपुर के  भिखाखेड़ा का है जहां पर यात्री प्रतीक्षालय के बगल से बना  नाडेप भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

( पूर्व की तस्वीर )

घटिया निर्माण के आरोप 

मामला सिहोरा जनपद की ग्राम पंचायत प्रतापपुर का है जहां पर ग्राम पंचायत द्वारा भिखाखेड़ा गांव में यात्री प्रतीक्षा लय के बगल से विगत दो वर्ष पूर्व नाडेप कचरा घर बनवाया गया था,लेकिन आज नाडेप का नामोनिशान तक नहीँ बचा है ,ग्रामीणों की मानें तो पंचायत द्वारा नाडेप निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था, जिसके कारण आज नाडेप आज नष्ट होकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।


इस ख़बर को शेयर करें