सिविल लाइन में युवक की हत्या:काम पर बुलाया और रास्ते में हो गया काम तमाम 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :काम की तलाश में साइकिल से निकले युवक की चाकू मारकर रास्ते मे ही हत्या कर दी गई,सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

धारदार हथियार से हमलाकर हत्या
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत दिवस दिनंाक 5-1-25 को थाना सिविल लाईन अन्तगर्त दत्त आकेर्ड के सामने एक व्यक्ति घायल अवस्था में पडा हुआ था जिसे तत्काल विक्टोरिया अस्पताल भिजवाया गया। विक्टोरिया अस्पताल से  एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाये जाने की सूचना पर पहुॅची सिविल लाईन पुलिस को नरबद वंशकार उम्र 70 वषर् निवासी मरही माता मंदिर के पास हनुमानताल ने बताया कि उसका बेटा दयाशंकर वंशकार उम्र 40 वषर् आज सुवह लगभग 9 बजे घर आकर बताया कि किसी ने सिविल लाईन से फोन किया है कि तुम्हें काम देना है। बेटा दयाशंकर काम की तलाश में साईकिल से निकला था, लगभग 11-30 बजे उसके भतीजे करन वंशकार ने बहू रानी वंशकार के मोबाइल पर फोन करके बताया कि दयाशंकर को सिविल लाईन क्षेत्र में किसी ने चाकू से मारपीट की है दयाशंकर को विक्टोरिया लेकर गये हैं, वह अपने परिवार के साथ विक्टोरिया अस्पताल आकर देखा बेटे दयाशंकर को सीना, पेट, पीठ, कंधे, जांघ तथा कई जगह चाकू से मारने की चोट है, किसी ने दयाशंकर केा जान से मारने की नियत से चाकू मारकर कई जगह चोट पहुॅचाकर हत्या कर दी है। दयाशंकर का विवाद, उसके बड़े बेटे स्व. रामबहोर के परिवार से है। पंचनामा कायर्वाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निदेर्श पर नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) घटनास्थल पहुॅचे। आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा आदेशित किये जाने पर थाना प्रभारी सिविल लाईन  नेहरू सिंह खण्डाते के नेतृत्व में टीम लगाई गयी है। टीम के द्वारा आसपास के फुटेज खंगाले जा रहे हैं आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

 


इस ख़बर को शेयर करें