12 साल के किशोर की हत्या,16 वर्षीय विधि विवादित बालक गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :चाकू से प्राणघातक हमला कर हत्या करने वाले  16 वषिर्य विधि विवादित बालक को अभिरक्षा मे लेते हुये निशादेही पर चाकू जप्त कर प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध कराया गया है।

क्या है मामला 

थाना प्रभारी हनुमानताल मानस द्विवेदी ने बताया कि दिनांक 03/06/24 की रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि तीन लडको को मारपीट में घायल होने के उपरांत विक्टोरिया अस्पताल जबलपुर ईलाज हेतू भतीर् कराया गया है सूचना पर विक्टोरिया अस्पताल पहुंची पुलिस को जानकारी मिली कि घायल रेहान को गंभीर हालत में सीने में चाकू लगने से मेडीकल कालेज जबलपुर रिफर किया गया है मेडिकल काॅलेज पहुॅची पुलिस को मोहम्मद शहीद उम्र 35 साल निवासी बडी मदार टेकरी हुसैनी चैक भारत आटा चक्की के सामने थाना हनुमानताल ने बताया कि ऑटो चलाने का काम करता है दिनांक 03/06/24 के रात्रि लगभग 10-30 बजे हुसैनी चैक बड़े मैदान में बैठा था उसी समय उसक दोस्त राजा ने आकर बताया कि तुम्हारे भतीजे रेहान को किसी व्यक्ति ने चाकू मारकर घायल कर दिया है वह छोटे मैदान पुल के पास अपने भतीजे रेहान के देखने पहुंचा तो   देखा कि भतीजे के सीने में चोट लगी थी खून निकल रहा था उसने रेहान से पूछा तो रिहान ने बताया कि मैं छोटे मैदान पुल के पास अपने दोस्त मोहसिन, इशान के साथ खड़ा था उसी समय एक लडका जो ठक्कर ग्राम का रहने वाला है जिसका नाम नहीं जानता देखकर पहचान लूंगा उस लडके ने मुझे बोला कि तू बहुत ज्यादा बनता है आज तेरे को जान से खत्म कर देता हूँ कहकर अचानक जान से मारने की नियत से चाकू मार कर सीने में चोट पहॅुचा दी मैं चिल्लाया तो मेरे दोस्त मोहसिन एंव इशान  बीच बचाव करने लगे तो उस लड़के ने उनको भी चाकू से मारा है ऐसा रेहान ने बताया  है ।  भतीजा रेहान मेडीकल कालेज पहुचने के बाद से कुछ बोल नहीं पा रहा है भतीजे रेहान को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया है रिपोटर् पर धारा 307, 324 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वहीं दौरान उपचार के आज सुवह लगभग 4 बजे मोहम्मद रेहान उम्र 12 वषर् निवासी बडी मदार टेकरी छोटा मैदान पुल के पास हनुमानताल की मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये प्रकरण मे धारा 302 भादवि बढाई गयी। वहीं सरगर्मी  से तलाश कर 16 वषिर्य विधि विवादित बालक को अभिरक्षा मे लेते हुये निशादेही पर चाकू जप्त कर प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोडर् के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध कराया गया है ं

इस ख़बर को शेयर करें