2 लाख 46 हजार से अधिक मतदाता लोकतंत्र के महायज्ञ मैं देंगे आहुति,

इस ख़बर को शेयर करें

 

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : लोकतंत्र के उत्सव का महायज्ञ की शुभ बेला आज है।जिसमे बहोरीबंद विधानसभा मैं बड़ी संख्या मे मतदाता आहुति देंगे।मतदान दल गुरुवार को मतदान केंद्रों मैं पहुँच गए।जो शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू करेंगे जो शाम 6 बजे तक चलेगी।विधानसभा बहोरीबंद मैं 295 मतदान केंद्र है।जहां 2 लाख 46 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। विधानसभा मैं कुल मतदाता 2 लाख 46 हजार 355 है।जिनमे पुरुष मतदाता 1 लाख 26 हजार 607,महिला मतदाता 1 लाख 20 हजार 337 व अन्य 11है।

मतदान केंद्रों पर मिलेगा ठंडा पानी_

बहोरीबंद विधानसभा सहायक रिटर्निंग अधिकारी राकेश चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया की अपना सांसद और केंद्र सरकार के चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान किया जाएगा। मतदान के लिए बहोरीबंद विधानसभा में 295 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।साथ ही तेजी गर्मी के बीच मतदाताओं को परेशानी से बचाने मतदान केंद्रों पर ठंडे पानी के साथ ओआरएस घोल की व्यवस्था की गई है। इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर ठंडे पेयजल के साथ डिहाइड्रेशन से बचाने वाले पेय रखने के निर्देश दिए हैं। मतदान केंद्रों में तेज गर्मी (लू) से बचाव के पूरे इंतजाम करने का कहा है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए शुद्ध पेयजल और बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियों व बेंच की व्यवस्था भी करने का कहा गया है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को धूप से बचाने के लिए शेड लगाने के निर्देश भी दिए हैं।

कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण_

खजुराहो संसदीय सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान है।गुरुवार को मतदान दल मतदान केंद्रों मैं पहुंच गए।
मतदान केंद्रों मैं मतदान दलों की किसी भी प्रकार की अव्यस्था न हो इसके लिए कलेक्टर अविप्रसाद व जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।कलेक्टर अविप्रसाद ग्राम पंचायत लखनवारा पहुंचे।जहां बनाए गए पिंक बूथों का निरीक्षण किया।कलेक्टर ने पिंक बूथ के महिला मतदान दल से चर्चा की हौसला अफजाई की।वही जिला पंचायत सीईओ ने स्लीमनाबाद व तेवरी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।मतदान केंद्रों मैं सभी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायक को दिए।इस दौरान जनपद सीईओ अभिषेक कुमार भी उपस्थित रहे।बहोरीबंद एसडीएम राकेश चौरसिया ग्राम खिरहनी,धूरी व पिपरिया परोहा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

लोकतंत्र के महापर्व मैं शामिल होने घर -घर जाकर दिया गया आमंत्रण पत्र_

लोकतंत्र के महापर्व का उत्सव आज है।लोकतंत्र के उत्सव मैं अधिक से अधिक मतदाता शामिल होकर अपने मताधिकार का उपयोग करे इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं व स्वय सहायता समूह की महिलाओ ने अपने-अपने गाँवो मैं घर-घर जाकर मतदाताओं को हल्दी-चावल व आमंत्रण पत्र भेंटकर आमंत्रित किया।आमंत्रण पत्र मैं स्लोगन भी लिखा हुआ है भेज रहे है स्नेह निमंत्रण,मतदाता तुम्हे बुलाने को ,26 अप्रैल को भूल न जाना वोट डालने आने को जो मतदाताओं को आकर्षित कर रहा है।साथ ही गुरुवार को बहोरीबंद सेक्टर मैं आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के द्वारा जिन घरों शादी विवाह का कार्यक्रम है उन घरों मैं मंडप के समक्ष खड़े होकर मतदान का संकल्प दिलाया और हल्दी_चावल भेंटकर लोकतंत्र के महायज्ञ मैं आहुति देने का आमंत्रण पत्र दिया।

 


इस ख़बर को शेयर करें