मुरझा रही मूंग नहीं मिल रही बराबर बिजली,किसानों में आक्रोश सौपा ज्ञापन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा :खेती को लाभ का धंधा बनाने किए जा रहे सरकारी दावे थोथे साबित हो रहे हैं। किसान कभी विकास के नाम पर अनियमितता की बुनियाद पर बनी नहर से तो कभी बिजली से परेशान हैं। लेकिन प्रशासन तन्त्र की मनमानी के कारण एक ओर सरकारी दावे हवा हवाई हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर अन्नदाता किसान परेशान हैं। ग्रीष्म ऋतु के शुरू होते ही सूरज ने अपना ट्रेलर दिखाना प्रारंभ कर दिया है बढ़ते तापमान के साथ साथ फसल चढ़ाव पर है और पानी की जरूरत है, लेकिन बिजली बहुत कम मिल रही है। जिसका मूंग की पैदावार पर विपरीत असर पड़ेगा।

मुरझा रही मूंग 

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति न होने से किसानों के खेत में खड़ी मूंग सूख रही है। उनका कहना है कि नलकूप न चलने से वह खेत में पानी नहीं दे पा रहे हैं। करीब 10 घंटे सप्लाई मिलने पर लो वोल्टेज की समस्या खड़ी हो जाती।यदि यही हाल रहा तो इस बार मूंग की लागत भी नहीं निकल पाएगी।
बिजली विभाग की लापरवाही कहीं किसानो की मेहनत पर पानी न फेर दे ।

किसानों ने सौपा ज्ञापन 

सरौली सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों के किसानों ने कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंप कर विद्युत आपूर्ति सतत रूप से कराए जाने की मांग की है ।विदित हो आपूर्ति बाधित होने की निरंतर शिकायत प्राप्त हो रही है। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने मांग की है कि तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। अगर विभाग द्वारा समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो किसानों द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा।


इस ख़बर को शेयर करें