कालेज की छात्रा का व्हाट्सएप हैक,दोस्तो से हड़पे 24 हजार 500 रुपये 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :कालेज एक छात्रा के मोबाइल पर फोन आया कि  आपके काॅलेज से अमित सर बोल रहा हूॅ आपकी फीस पूरी जमा नहीं है तो उसने कहा कि मैने आवेदन दिया है कि मार्च  तक पूरी फीस जमा कर दूंगी,फोन करने वाले ने कहा कि परीक्षा में दिक्कत हो जायेगी और उसके बाद छात्रा के मोबाइल में ओटीपी भेजी गई जैसे ही छात्रा ने ओटीपी बताई उसका व्हाट्सएप हैक कर छात्रा के दोस्तो से मदद के नाम पर रुपये मांगे गए,छात्रा के दोस्तो ने 24 हजार 500 रुपये मदद के नाम पर छात्रा को दे दिए लेकिन उसका मोबाईल हैक कर ठग ने 24 हजार 500 रुपये हड़प लिए।

अज्ञात के विरूद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज 
मामला थाना लाडर्गंज का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  दिनंाक 13-2-25 को  21 वषिर्य युवती ने रिपोटर् दजर् कराई वह कालेज में पढाई कर रही है दिनंाक 4-2-25 को वह अपने घर में थी दोपहर लगभग 12 बजे उसके मोबाइल पर काॅल आया फोन करने वाले ने बताया कि मैं आपके काॅलेज से अमित सर बोल रहा हूॅ आपकी फीस पूरी जमा नहीं है तो उसने कहा कि मैने आवेदन दिया है कि माचर् तक पूरी फीस जमा कर दूंगी, फोन करने वाले ने कहा कि परीक्षा में दिक्कत हो जायेगी आपका आवेदन पत्र अपलोड हो जायेगा आपके पास वेरी फिकेशन कोड आयेगा वह बता दीजिये, तभी उसके मोबाइल पर ओटीपी आया तो उसने उक्त ओटीपी बता दिया जिसके बाद उसका व्हाटसएप हैक हो गया उसका व्हाटसएप हेक होने के बाद हैकर द्वारा उसके दोस्तों को उसके व्हाटसएप से मैसेज किया गया कि मुझे पैसों की जरूरत है और हेकर द्वारा दोस्तों को स्केनर भेजा गया जो दोस्त आयुष साहू ने अपने खाते से 2 हजार रूपये, अभिषेक चैधरी ने 18 हजार रूपये, दीपक विश्वकमार् ने 2 हजार रूपये, दीपाली ने अपने भाई के खाते से 500 रूपये, स्वेता सिंह ने 2 हजार रूपये यूपीआई के माध्यम से ट्रंासफर किये।
किसी अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा स्वयं का कालेज का सर होना बताकर आवेदन पत्र अपलोड करने का कहते हुये ओटीपी नम्बर पूछकर उसका व्हाटसएप हैक कर उसके दोस्तों केा उसके नाम से रूपयो की जरूरत होने का मैसेज कर रूपये  उसके दोस्तों से 24 हजार 500 रूपये आनलाईन ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी की गई है।वहीं पुलिस ने  रिपोटर् पर धारा 318, 319(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

इस ख़बर को शेयर करें