बैतूल में हुआ चमत्कार, शहर में हुई मूसलाधार बारिश किंतु रावण–कुंभकरण के दहन स्थल पर एक बूंद भी नहीं, भगवान श्रीराम के भक्तों की श्रद्धा की हुई जीत

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान :बैतूल। जिला मुख्यालय पर श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति बैतूल के तत्वावधान में लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में शनिवार शाम को भव्य दशहरा उत्सव मनाया गया।इसमें भगवान श्रीराम ने जैसे ही अग्निबाण चलाया वैसे ही रावण और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतले धू-धू कर जल उठे। दशहरा उत्सव में हजारों की संख्या में नगरवासी मौजूद थे। इससे पूर्व विजय जुलूस निकाला गया जिसका मार्ग में आहूजा परिवार के अलावा जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। विजय जुलूस गंज स्थित श्री कृष्ण मंदिर पंजाबी मोहल्ला से प्रारंभ होकर लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुंचा जहां पर मंच पर उपस्थित अतिथियों ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी का तिलक लगाकर और आरती उतारकर स्वागत किया ।इसके बाद राम-रावण युद्ध का मंचन हुआ। विजय जुलूस के स्टेडियम पहुंचने से पहले ही शानदार आतिशबाजी शुरू हो गई थी जो कि करीब एक घण्टे तक चलती रही जिससे पूरा आसमान ही रंगीन हो गया था। राम-रावण युद्ध के दौरान भगवान राम का बाण रावण की नाभी में लगते ही वह मारा गया। इसके बाद श्रीराम ने अग्निबाण चलाया और रावण तथा कुंभकर्ण के पुतले जल
उठे। रावण दहन होते ही लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। इस बार 60 फीट का रावण और 55 फीट के कुंभकरण का वॉटर प्रूफ पुतला बनाया गया था। श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति से जुड़े राजेश मदान ने बताया कि शनिवार शाम को बैतूल शहर के आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार घनघोर बारिश हुई किंतु दशहरा उत्सव आयोजन स्थल पर आश्चर्जनक रूप से एक बूंद भी बारिश नहीं हुई। विजय जुलूस श्री कृष्ण मंदिर में पहुंचने के बाद ही बारिश शुरू हुई।श्री मदान ने कहा कि इसे एक चमत्कार ही कहा जायेगा जिसमें भगवान श्रीराम जी की कृपा और उनके भक्तों की श्रद्धा भक्ति की जीत हुई है। दशहरा उत्सव और रावण दहन कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया था।पुलिसकर्मियों की हर गतिविधि पर नजर बनी रही। पुलिस अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था पर पूरे समय नजर बनाए रखे थे। रामलीला के अंतिम दिन रविवार को रात्रि 9 बजे प्रभु श्रीराम का राजतिलक किया गया। समिति के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने दशहरा उत्सव में हजारों की संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी श्रद्धालुओं का आभार माना है। कार्यक्रम में बतौर अतिथि केंद्रीय मंत्री, सांसद दुर्गादास उइके, भाजपा विधायक हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, पूर्व विधायक निलय डागा, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष एवं पर्यावरणविद मोहन नागर, पूर्व विधायक अलकेश आर्य, नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें