भूखे पेट सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों मैं पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी, नही हो रहा मध्यान्ह भोजन का वितरण
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
स्लीमानाबाद(सुग्रीव यादव ):सरकारी स्कूलों मे पढऩे वाले छात्र छात्राओं को निजी विद्यालय जैसी सुविधाएं मुहैया कराने सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार के इन प्रयासों पर मैदानी अमला पानी फेर रहा है। छात्र-छात्राओं के लिए संचालित योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के नाम पर महज कोरम पूर्ति की जा रही है। इनमें से कुछ योजनाओं का क्रियान्वयन हो भी रहा है तो इसका समुचित लाभ छात्र-छात्राओं को नहीं मिल पा रहा है। कुछ ऐसी ही स्थिति इन दिनों बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में संचालित मध्यान्ह भोजन वितरण व्यवस्था की भी है।
वर्तमान मैं बहोरीबंद विकासखंड के 20 सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों मैं विद्यार्थियों को भूखे पेट अध्ययन करना पड़ रहा है।क्योंकि विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला कंचनपुर,महाराजपुर,छपरा,बंधी स्टेशन,हरदुआ,खिरवा टोला,भूमियां टोला,कोहका, डूगारिया,बंधी धूरी,शासकीय माध्यमिक शाला स्लीमानाबाद, भेड़ा, कौडिया,बंधी स्टेशन, पड़वार व शासकीय एकीकृत स्कूल सलैया फाटक, मटवारा, उत्कृष्ट विद्यालय बहोरीबंद मैं विगत तीन_चार दिनों से पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत मध्यान्ह भोजन का वितरण नहीं हो रहा।जिस कारण सैकड़ों विद्यार्थी भूखे पेट ही पढ़ाई कर रहे है।मध्यान्ह भोजन वितरण न होने का कारण स्वयं सहायता समूह की रसोइयों के द्वारा अपनी विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर चले जाना है।जिस कारण स्कूलों मैं बने किचिन शेड तालों मैं कैद है व विद्यार्थी भूखे पेट दिनभर पढ़ाई कर रहे है।
पीएम पोषण की मिले राशि व खाद्यान्न कराया जाए उपलब्ध_
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
स्कूलों मैं पीएम पोषण शक्ति योजना के तहत मध्यान्ह भोजन बनाने वाले स्वयं सहायता समूह की रसोइयों ने बताया कि स्कूलों मैं प्रतिदिवस मीनू के आधार पर मध्यान्ह भोजन बनाया जाता है।परंतु विगत तीन माह से राशि समूहों को प्राप्त नही हुई है। इसी तरह साझा चूल्हा की राशि व खाद्यान्न भी समय से प्राप्त नही हो रहा है।साथ ही जो राशि व खाद्यान्न जारी होता है वह बहुत ही कम होता है।जिस कारण समूहों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है।वर्तमान मैं नवंबर,दिसंबर व जनवरी माह की राशि रसोईयों को प्राप्त नहीं हुई है। जबकि वर्तमान मैं समूहों की जीविका का एकमात्र साधन पीएम पोषण कार्य है।लेकिन विगत तीन माह से राशि,खाद्यान्न व मजदूरी न मिलने के कारण समूह कर्ज तले दब चुके है।
इस संबंध मैं कलेक्टर को ज्ञापन पत्र भी सौपा जा चुका है कि जब तक उक्त समस्या का निदान नहीं होगा हड़ताल समाप्त नही की जाएगी।
इनका कहना है_ प्रशांत मिश्रा बीआरसी बहोरीबंद
बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत वर्तमान मैं 20 सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों मैं मध्यान्ह भोजन वितरण न होने की स्थिति सामने आई है। स्वयं सहायता समूह की रसोईयों के द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर चले जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है जिस कारण
मध्यान्ह भोजन वितरण नही हो पा रहा है।शेष स्कूलों मैं मध्यान्ह भोजन वितरण समुचित तरीके से चल रहा है।
शुक्रवार को सभी प्राथमिक स्कूलों मैं एफएलएन मेला आयोजित होगा जिसको लेकर सभी स्कूलों मैं मध्यान्ह भोजन बने व विद्यार्थियों को वितरण हो इसके लिए स्वयं सहायता समूहों को निर्देशित किया गया है।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।