भागवत कथा श्रवण से मिलता है सभी तीर्थों का फल

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद- आस्था के द्वार हरिदास ब्रजधाम कोहका मैं सात दिवसीय बसंतोत्सव पर्व का आगाज गुरुवार से हो गया।
जहां स्लीमनाबाद स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर कलश शोभायात्रा शुरू हुई।
कलश शोभायात्रा पूरे नगर का भ्रमण करते हुए तीन किलोमीटर की दूरी तय कर हरिदास ब्रजधाम मंदिर पहुंची।
जहा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ।

कल्पवृक्ष के समान है श्रीमद्भ भागवत कथा_

सप्ताह ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस कथा वाचक पंडित रमाकांत पौराणिक ने कहा कि जहां भागवत कथा होती है वहां समस्त तीर्थों का, समस्त नदियों का ,समस्त पवित्र क्षेत्रों का आगमन होता है। भागवत कथा में जाने से सारे तीर्थों का स्नान करने का पुण्य प्राप्त हो जाता है।श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण अवसर मनुष्य को बड़े पुण्य से प्राप्त होता है एवं इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति की सभी जरूरतें परमात्मा पूर्ण करते हैं। जैसे कल्पवृक्ष के नीचे जाने से सारी कल्पनाएं हकीकत में बदल जाती है वैसे ही श्रीमद्भागवत का श्रवण कलयुग में साक्षात कल्पवृक्ष है जो हमारी सभी इच्छाओं को पूर्ण करता है। जब जीवन में करोड़ों जन्मों का पुण्य उदय होता है तब भागवत कथा में जाने का अवसर प्राप्त होता है। भागवत सप्ताह से हमारा चिंतन, हमारा मनन, हमारी सोच, हमारी मन स्थितियां बदलती है।इस दौरान दिलीप त्रिपाठी,जिला पंचायत सदस्य पंडित प्रदीप त्रिपाठी, बृजेश दुबे,गणेश त्रिपाठी,अनुराग मिश्रा, बी के दुबे,रामनारायण यादव, भगवत यादव,मदन यादव सहित बड़ी संख्या मैं भक्तो की उपस्थिति रही।

आस्था के द्वार उमड़ेगा भक्तो का सैलाब_

मंदिर समिति ने बताया कि विश्व कल्याण की कामना को लेकर सात दिवसीय बसंतोत्सव पर्व का आगाज हरिदास ब्रजधाम मैं आगाज गुरुवार से हो गया।सात दिनों तक विविध प्रकार के भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।हरिदास ब्रजधाम मैं भक्तो का तांता बड़ी संख्या मे मत्था टेकने पहुचेंगे।14 फरवरी  को बसंतपंचमी के पावन अवसर पर बसन्तोत्सव पर्व मनाया जाएगा।दिनभर धार्मिक आयोजन और मध्यरात्रि मैं विश्व कल्याण की कामना को लेकर धर्म ध्वजा अर्पित करते हुए प्रातःकाल हरिदास जी महाराज की सखियों के द्वारा रासलीला की जाएगी।अपनी मन्नतो को लेकर भक्त वैसे तो प्रतिदिन मंदिर पहुँचते है लेकिन बसंत पंचमी के अवसर पर दूसरे राज्यो से भी लोग पहुँचते है।


इस ख़बर को शेयर करें