जिला पंचायत अध्यक्ष के रिक्त पद के निर्वाचन के लिए जिला पंचायत सदस्यों का सम्मिलन सोमवार को
जबलपुर :पंचायत जिला पंचायत जबलपुर के अध्यक्ष के रिक्त पद के निर्वाचन हेतु जिला पंचायत सदस्यों का सम्मिलन सोमवार 12 फरवरी को होगा। जिला पंचायत सदस्यों का यह सम्मिलन दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन की कार्यवाही मध्यप्रदेश पंचायत (उपसरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के प्रावधानों के अनुसार सम्पन्न कराई जायेगी।