मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के विरोध में रखा गया सामूहिक उपवास 

इस ख़बर को शेयर करें

सिहोरा :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार के दिन सिहोरा में आम आदमी पार्टी की प्रदेश सहसचिव संतोष वर्मा एवं विधानसभा के अन्य तमाम नेताओं ने सामूहिक उपवास एवम हनुमान चालीसा पाठ किया,दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था.आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता, दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के खिलाफ आज सामूहिक उपवास रखा गया।

विपक्ष को खत्म करने की साजिश 

वहीं आम आदमी पार्टी की प्रदेश  जिला उपाध्यक्ष  रणधीर राय ने कहा केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार लगातार विपक्ष पर हमला कर खत्म करने में लगी है इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, और विजय नायर को केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार ने फर्जी शराब नीति में गिरफ्तारी कर चुकी है। केन्द्र की सत्ता पर काबिज मोदी सरकार को INDIA गठबंधन के बनते ही अपनी हार नजर आ रही हैं।दिल्ली का फर्जी शराब नीति घोटाले में ईडी और सीबीआई 15 महीनों के बाद आज तक एक धेले भर का कोई एक सबूत नहीं दे पाई । सुप्रीम कोर्ट के लगातार सबूत मांगने पर न तो कोई सबूत दे पाई।यह केस एक दम निराधार है केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा आम आदमी पार्टी की स्वच्छ ईमानदार छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। बीजेपी केजरीवाल से डरती है इसलिए लगातार केजरीवाल सरकार पर हमले किए जा रहे है। आज के कार्यक्रम में मदनमोहन दाहिया, अमजद मंसूरी,संजय पाठक,प्रवीण पटेल,श्रीमती संगीता विश्वकर्मा, श्रीमती सुमन पटेल आदि कार्यकर्ता की उपस्थिति रही।


इस ख़बर को शेयर करें