एएसआई शर्मा को शहीद का दर्जा ,आरोपी का अपराध अक्षम्य, सख्त से सख्त कार्रवाई होगी:मुख्यमंत्री डॉ यादव

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर;,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले में हृदय विदारक घटना में दायित्वों का निर्वहन करते हुए मध्‍यप्रदेश पुलिस के जांबाज एएसआई नरेश शर्मा के दु:खद निधन पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि श्री शर्मा का निधन पीड़ादायक है। मैं परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि वीर पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा दिया जाएगा और राज्य सरकार उनके परिवार को श्रद्धा निधि के रूप में 1 करोड़ रूपए की राशि प्रदान करेगी। इसके साथ ही स्‍व. श्री शर्मा के परिवार के एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में इस तरह का अक्षम्य अपराध करने वाले किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा। ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्ति क्षमा के योग्य नहीं हो सकते। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now


इस ख़बर को शेयर करें