स्लीमनाबाद के पड़वार में प्रेमिका की माँ को गोली मारने वाला सिहोरा में गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़वार मै रविवार को हुए गोलीकांड को अंजाम देने वाला नाबालिग   तीन दिन बाद स्लीमनाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया।स्लीमनाबाद पुलिस ने विधि का उल्लंघन करने वाले बालक को बुधवार को टोल नाका सिहोरा के समीप हिरन नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार कर आरोपी को स्लीमनाबाद थाना लाया गया।पुलिस के द्वारा मामले को लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने घटना को किन कारणों से अंजाम दिया उस बात को कबूल किया।साथ ही पिस्टल व राऊंड पड़वार के जंगल सागौन प्लांट पानी की टंकी के पास लगे महुआ के झाड़ के नीचे मिट्टी मैं दबाकर रखा गया था जिसे जब्त किया गया।उक्त पिस्टल डेढ़ साल पहले जबलपुर से मानस उपाध्याय नामक व्यक्ति से आरोपी ने ली थी।
एसडीओपी अखिलेश गौर ने प्रेस वार्ता करते हुए मामले का खुलासा किया।एसडीओपी अखिलेश गौर ने बताया कि विधि का उल्लंघन करने वाले बालक का गांव की ही एक नाबालिक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।प्रेम प्रसंग के कारण ही यह वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई।क्योंकि प्रेम प्रसंग से लड़की की मां नाखुश थी।घटना के दिन भी प्रेम प्रसंग की बातो पर ही वाद विवाद बढ़ा।जिसके बाद आरोपी ने प्रेमिका की मां  पर गोली फायर की।आरोपी के खिलाफ धारा 307 के प्रकरण पंजीबद्ध किया गया व आरोपी की पतासाजी के लिए तीन टीम गठित की गई।बुधवार को आरोपी कही बाहर जाने के लिए सिहोरा टोल नाका के समीप साधन का इंतजार कर रहा था।सूचना मिलते ही सिविल ड्रेस मैं पुलिस ने सिहोरा टोल नाका समीप हिरन नदी पुल के पास पकड़ लिया।
विधि का उल्लंघन करने वाले बालक को गुरुवार को न्यायलय मैं पेश किया जाएगा।कारवाई मैं उल्लेखनीय भूमिका थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया,उपनिरीक्षक संतराम यादव,काशीराम झारिया,सहायक उपनरीक्षक बीएम चौधरी,प्रधान आरक्षक अंजनी मिश्रा,तेजप्रकाश सिंह,अंकित दुबे,राजा साहू,अभिषेक राजावत ,मनीष पटेल सहित अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका रही।पुलिस अधीक्षक कटनी के द्वारा पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।

 


इस ख़बर को शेयर करें