सहकारी समितियों मे डीएपी खाद की कराये उपलब्धता ताकि किसानों को न हो परेशानी

इस ख़बर को शेयर करें

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : दीनदयाल अंत्योदय समिति की बैठक मंगलवार को जनपद सभागार बहोरीबंद मे समिति अध्यक्ष सुनील जयरत्नम की अध्यक्षता मे आयोजित हुई!
बैठक मे समिति अध्यक्ष ने वर्तमान मे चल रहे रबी सीजन कृषि कार्य के लिए डीएपी खाद की उपलब्धता सोसायटीयो पर होने से किसानों को हो रही परेशान को लेकर उठाया!
समिति अध्यक्ष ने कहा कि बिना डीएपी खाद के कैसे किसान गेंहू बोवनी करें!डबल लॉक केंद्र मे खाद की उपलब्धता है लेकिन सोसायटीयो मे नहीं यह कैसी दोहरी विसंगति है!
जिस कारण किसान सुबह 4 बजे से उठकर 40-50 किलोमीटर की दूरी तय कर डीएपी खाद लेने डबल लॉक केंद्र बहोरीबंद आ रहा है!डीएपी खाद की उपलब्धता प्रशासन स्तर से जल्द से जल्द की जाये ताकि किसान बोवनी कार्य कर सके!जिस पर मौके पर ही एसडीएम राकेश चौरसिया ने जिला विपणन अधिकारी व सहकारिता आयुक्त से चर्चा की जिसमें यह बात सामने आई कि 15 नवंबर तक जिले मे डीएपी खाद का रैक लगेगा जिसके बाद सोसायटीयो मे भी खाद की उपलब्धता हो जाएगी!साथ ही विद्युत विभाग की मनमानी पर भी रोक लगाई जाये!क्योंकि वर्तमान गेंहू बोवनी के लिए खेतों को तैयार किसान पलेवा कार्य कर रहे है!
लेकिन कृषि कार्य के लिए जो 10 घंटे बिजली देने का प्रावधान है उसे विद्युत विभाग पूरा नहीं कर रहा है!
मनमाने तरीके से अघोषित कटोती करता है, जिससे किसान पलेवा कार्य समय पर नहीं कर पा रहे!साथ ही दीनदयाल अंत्योदय समिति की बैठक मे बहोरीबंद मे वर्तमान मे बंदरो के आंतक से मुक्ति दिलाने की भी बात रखी गईं!कहा गया है वर्तमान मे बहोरीबंद मे बंदरो का आंतक है!हाल ही मे बंदरो के आतंक से दो तीन घटनाये भी चुकी है!जिस पर एसडीएम ने वन विभाग के अधिकारियो को अभियान चलाकर बंदरो को पकडकर अन्यत्र स्थल छोड़ने निर्देशित किया!

गाँव गाँव खोद डाली सडके नहीं किया जा रहा समतलीकरण

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

दीनदयाल अंत्योदय समिति की बैठक मे समिति सदस्यों के द्वारा प्रमुखता के साथ वर्तमान मे जल जीवन मिशन अभियान के तहत चल रहे नलजल योजना कार्य का मामला उठाया गया!कहा गया कि पाइप लाइन विस्तारीकरण के लिए ठेकेदारो ने गाँव -गाँव पक्की सड़के खोद डाली है!
लेकिन पाइप लाइन विस्तारिकरण कार्य भी मंथर गति से चल रहा है, साथ ही जहाँ कार्य पूर्ण हो चुका वहां जो सडके खोदी गईं है उनका समतलीकरण नहीं किया जा रहा है!
जिससे आवागमन करना मुश्किल हो रहा है!जिस पर एसडीएम ने पीएचई एसडीओ को निर्देशित किया कि गाँव गाँव जाकर कार्यों का निरीक्षण कर खोदी गईं सड़कों का शीघ्रता के साथ समतलीकरण हो इसके लिए ठेकेदारो पर कार्रवाई भी प्रस्तावित करें!इसके साथ अन्य विषयों को लेकर भी बातें रखी गईं!इस दौरान तहसीलदार गौरव पांडेय, जनपद सीईओ अभिषेक कुमार, परियोजना अधिकारी सतीश पटेल, एसएडीओ आर के चतुर्वेदी, एसडीओ विकल्प पटेल,बीआरसी प्रशांत मिश्रा सहित अन्य विकासखंड विभाग प्रमुख उपस्थित रहे!

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें