रवि योग मैं अश्व पर सवार होकर आएगी मकर संक्रांति, नदी व सरोवरों मैं होगा स्नान

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ):, सूर्य आराधना और स्नानदान का पर्व मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाया जाएगा।इस दिन सुबह सूर्योदय के बाद अर्की होगी।
रवि योग में अश्व पर सवार होकर इस बार मकर संक्रांति आएगी। इससे बाजार में महंगाई तो कम होगी ही इसके साथ -साथ अनाज का उत्पादन भी बेहतर होगा। मकर संक्रांति पर्व मनाने के लिए तिल से लेकर गिल्ली – डंडा व पतंग का बाजार शहर के अलग-अलग क्षेत्र में सज गया है।पंडित रमाकांत पौराणिक ने बताया कि  14 जनवरी को सूर्य रात 2.44 बजे धनु से मकर राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में सूर्यास्त के बाद राशि परिवर्तन करने से इस साल मकर संक्रांति का पुण्यकाल 15 जनवरी को रहेगा। इस बार संक्रांति का वाहन अश्व है। खरमास समाप्ति के साथ 17 जनवरी से मांगलिक कार्य कार्य शुरू होंगे। मकर संक्रांति पौष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को रवि योग, शतभिषा नक्षत्र में मनाई जाएगी। रवि योग सुबह 7.09 से रात 1.30 बजे तक रहेगा।

नदी -सरोवरों मैं स्न्नान करने उमड़ेगी भीड़-

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नदी-सरोवरों मैं स्नान करने लोगो की भीड़ उमड़ेगी।बहोरीबंद के रुपनाथ,स्लीमनाबाद के तपत कुंड धाम व बिलहरी के गया कुंड मैं स्नान करने जनसैलाब उमड़ेगा।साथ ही इन तीनो जगह ही 15 जनवरी मकर संक्रांति से मेला आयोजन शुरू होगा।
साथ हीमकर संक्रांति के चलते इन दिनों स्लीमनाबाद में तिल गुड़ के लड्डू और गजक की बिक्री का सिलसिला शुरू हो गया है। साथ ही बाजारों में तिल और गुड़ की बिक्री भी बढ़ गई है।


इस ख़बर को शेयर करें