रिश्वत की पहली किश्त लेते ही महिला बाल अधिकारी की टीम को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/छिंदवाड़ा:ज्वाइनिंग लेटर जारी करने की एवज में 50 हजार रुपये की घूस मांगने वाली महिला बाल अधिकारी की पूरी टीम को रिश्वत की पहली किश्त 20 हजार लेते हुए लोकायुक्त ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला 

आवेदिका पूजा उइके उमरघोड,तहसील जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा ने लोकायुक्त में शिकायत दी थी की आवेदिका पूजा उइके का महिला बाल विकास विभाग में ग्राम उमरघोड में वरीयता के आधार पर आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर चयन हुआ था। आवेदिका को जॉइनिंग लेटर देने के बाद इनाम के रूप में परियोजना अधिकारी सीमा पटेल के कहने पर सुपरवाइजर लक्ष्मी पंडोल तथा बिंदु माहोरे के द्वारा ₹50000 की मांग की जा रही थी ।जिसे सत्यापन उपरांत आज 6 अक्टूबर को सुपरवाइजर आरती आम्रवंशी को प्रथम किस्त के रूप में ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया ।आरोपियागण 1) सीमा पटेल परियोजना अधिकारी जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा 2) श्रीमती आरती आम्रवंशी महिला सुपरवाइजर जिला छिंदवाड़ा 3) श्रीमती लक्ष्मी पंडोले महिला सुपरवाइजर छिंदवाड़ा 4) सुश्री बिंदु माहौर महिला सुपरवाइजर छिंदवाड़ा को कार्यालय परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल बिकास जुन्नारदेव,जिला छिंदवाड़ा के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7,13(1)B, 13(2),12 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।वहीँ ट्रेप दल मे दल प्रभारी निरीक्षक उमा कुशवाहा, शशि मुस्कुले ,निरीक्षक जितेंद्र यादव एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल मौजूद था।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें