सिमरा मैं बनेगा लॉजिस्टिक हब,रोजगार के बढेंगे अवसर होगा चहुमुखी विकास
कटनी/स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ): सांसद विष्ष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को रीठी तहसील के सिमरा गांव में करीब 32.63 हेक्टेयर में बनने वाले लाजिस्टिक हब परियोजना का स्थल निरीक्षण किया। इस भूमि को खाद्य विभाग को लाजिस्टिक हब परियोजना के क्रियान्वयन हेतु उद्योग विभाग से पहले ही अनापत्ति प्राप्त हो चुकी है। सांसद श्री शर्मा ने यहां सिमरा पहुंचकर लाजिस्टिक हब परियोजना के क्रियान्वयन हेतु मौका मुआयना किया।मल्टी मॉडल लाजिस्टिक हब बनने से जिले में निवेश बढेगा और कटनी की देश में भौगोलिक केन्द्र बिन्दु में होने का भी फायदा मिलेगा। यहां पश्चिम मध्य रेल्वे का कटनी सबसे बड़ा रेल जंक्शन है यहां से बीना, जबलपुर , सतना बिलासपुर के माध्यम से देश भर में 5 दिशाओं में रेल कनेक्शन सेवा और सिंगरौली पूर्व से रेनूकोट, मुगलसराय, हावडा और कोलकाता तक कनेक्टिविटी है। कटनी में देश का दूसरा सबसे बडा डीजल शैड है खनिज संपदा से समृद्ध कटनी में लाजिस्टिक हब खुलने से रोजगार के अवसर बढेंगे और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा।इस दौरान विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पाण्डेय, कलेक्टर अवि प्रसाद , पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी , जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, जनपद अध्यक्ष रीठी अर्पित अवस्थी, रामरतन पायल, जिला पंचायत सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, एस.डी.एम कटनी प्रदीप मिश्रा और उद्योग एवं खाद्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।