Click to Zoom

श्रीनगर की तरह चित्रकूट के नाम पर भी श्री लगना चाहिए,सीएम मोहन यादव

इस ख़बर को शेयर करें

 

सतना। जिले के लिए गुरुवार का दिन सौगातों से भरा हुआ रहा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत 26 करोड़ की लागत से चित्रकूट घाट पर अध्यात्म का अनुभव परियोजना का उद्घाटन किया।वहीं मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जिले में 139 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। ये पर्यटन विभाग के प्रोजेक्ट स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत मंदाकिनी के घाटों के जीर्णोद्धार और उन्नयन कार्य के लिए हैं।

स्वदेश दर्शन 2.0 योजना’ अंतर्गत चित्रकूट में आध्यात्मिक अनुभव परियोजना का 

‘स्वदेश दर्शन 2.0 योजना’ अंतर्गत चित्रकूट में आध्यात्मिक अनुभव परियोजना का प्रमोचन इस दौरान मंच से सीएम यादव ने जय श्री राम के नारे लगाकर अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि ये सुखद सयोंग है, कि श्रीनगर में कार्यक्रम के चलते-चलते पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के लिए समय निकाला। जो श्रीनगर नाम का था, जहां श्री का तेज मध्यम पड़ गया था।सीएम मोहन यादव ने कहा- श्रीनगर की तरह चित्रकूट के नाम पर भी श्री लगना चाहिएसीएम मोहन यादव ने कहा- श्रीनगर की तरह चित्रकूट के नाम पर भी श्री लगना चाहिए
*आपको मेरा स्नेह और शुभकामनाएं!*
उस श्री नगर के नाम को 370 हटाकर सार्थक किया है पीएम नरेंद्र मोदी ने। और ये भी श्रीनगर है चित्रकूट यहां प्रभू राम के रूप में आए थे। जिन प्रभू राम के नाम से काम सफल हो जाता है उन संबंध चित्रकूट से है, श्री तो इसके नाम में लगना चाहिए।सीएम ने कहा कि हम भगवान के मामले में काम्प्रोमाइज नहीं करेंगे। जहां-जहां मप्र की धरती भगवान श्री राम, भगवान कृष्ण के चरण पड़े हैं उस प्रत्येक स्थान को तीर्थ बनाकर छोड़ेंगे। जिसको जो सोचना है सोचे जो कहना है कहे। लेकिन भगवान राम और कृष्ण को हम संस्कृति से हटा दे ऐसे हो सकता है क्या। आज तो मोदी जी का जमाना है अयोध्या से लेकर अरब तक मंदिर बना है।’

*इन कार्यों का हुआ लोकार्पण*
मुख्यमंत्री डा यादव नगर परिषद चित्रकूट के अंतर्गत 41 करोड़ 56 लाख की लागत के मोहकम गढ़ तिराहे से पीली कोठी तक मुख्य मार्ग निर्माण कार्य, चित्रकूट निकाय अंतर्गत छूटे हुए स्थानों पर 3 करोड़ 95 लाख की लागत के स्ट्रीट लाइट पोल स्थापना समेत 34 करोड़ 10 लाख की लागत से शासकीय उ.मा.वि. बगहा के सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण के विकाय कार्यों को हरी झंडी दिखाई।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें