चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व समग्र विकास पर डाला गया प्रकाश

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद में आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के अंतर्गत एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तहत चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व का समग्र विकास विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर सरिता पांडे के अध्यक्षता मंगलवार को किया गया! उक्त वेबीनार में पंजाब विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त शोध अधिष्ठाता डॉ सुधीर कुमार आचार्य अंग्रेजी विभाग चंडीगढ़ के द्वारा बी व्यक्ति बीज व्याख्यान दिया गया!प्राचार्य डॉक्टर सरिता पांडे ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ अतिथियों का स्वागत किया।यह संगोष्ठी आभासी माध्यम से आयोजित की गई। डॉ किरण खरादी के द्वारा प्रथम मुख्य वक्ता का परिचय दिया गया।द्वितीय वक्ता के रूप में डॉ बी एन त्रिपाठी विभाग अध्यक्ष भूगोल शासकीय मां कुंवर बाई स्वशासी महाविद्यालय जबलपुर रहे!सहज विषय को अत्यंत ही प्रभावपूर्ण तरीके से दोनों ही वक्ताओं ने अपने ओजपूर्ण चरित्र की अवधारणा एवं व्यक्तित्व निर्माण पर जो व्याख्यान दिया तथा पश्चिमी एवं भारतीय दृष्टिकोण को स्पष्ट किया वह भावी पीढ़ी को और हम सभी को बहुत ही ज्ञानवर्धक लगा कश्मीरी साहित्यकारों का उदाहरण देकर जो चरित्र निर्माण की व्याख्या दोनों ही विद्वत जनों ने की निश्चित तौर पर वह शोधार्थियों शिक्षकों एवं भावी पीढ़ी के लिए मिल का पत्थर साबित हो सकती है!साथ ही उन्होंने आधुनिक युग की चुनौतियों का जिक्र भी परंपरा और आधुनिकता को परिभाषित करते हुए वर्तमान समय में अत्यंत प्रासंगिक है l
चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास के विविध पहलुओं पर भी दोनों ही वक्ताओं ने अक्षर से प्रकाश डाला।प्राचार्य डॉ सरिता पांडे ने दोनों ही वक्ताओं का स्वागत आभासी माध्यम से किया और दोनों ही वक्ताओं को संगोष्ठी में जोड़ने हेतु साधुवाद दिया!महाविद्यालय के सभी शिक्षक सहकर्मी एवं छात्र-छात्राएं सभी इस कार्यक्रम से सब जुड़े और कार्यक्रम को बहुत ही बढ़िया बताया! अतिथि विद्वान गणित के द्वारा दोनों ही वक्ताओं का आभार प्रदर्शन किया गया!उक्त संगोष्ठी को सफल बनाने में महाविद्यालय की तकनीकी टीम डॉ प्रतीक चौबे, डॉ भरत तिवारी,सत्येंद्र सोनी, कमलेश चौधरी,सत्यम हल्दकार एवं डॉ राजेश सिंह,डॉ बालेंद्र सिंह, डॉ अनिल शाक्य, दौलत सिंह,रवि कोरी एवं जन भागीदारी शिक्षकों का भी विशिष्ट योगदान रहा!इस दौरान डॉ शैलेन्द्र जाट, डॉ सपना द्विवेदी, डॉ प्रीति यादव, डॉ भारती यादव,सुश्री प्रज्ञा तिवारी, मनोरमा चौधरी,रानू हल्दकर, रश्मि राजपूत, शाहीन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआकार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीत नेगी ने किया।डॉ किरण खरादी,अंजना पांडे एवं श्रेया मिश्रा भी संगोष्ठी से जुड़े एवं सहयोग प्रदान किया!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें