दीप जलाओ,उत्सव मनाओ,श्रीराम आये है अयोध्या-विधायक प्रणय पांडेय

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/बहोरीबंद(सुग्रीव यादव ):, 22 जनवरी को अयोध्या मैं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं।इसी के चलते बहोरीबंद विकासखण्ड में भी समारोह से पहले ही सात दिनो तक  उत्सव मनाया जाएगा।सात दिवसीय उत्सव की शुरुआत 16 जनवरी मंगलवार से होगी।सात दिवसीय उत्सव की रूपरेखा को लेकर  को जनपद सभागार बहोरीबंद मैं सोमवार को विधायक प्रणय पांडेय ने ग्राम पंचायत के सरपंचो ,सचिवों व रोजगार सहायकों की बैठक ली।जिसमे विधायक प्रणय पांडेय ने कहा कि 16 से 22 जनवरी के बीच विकासखण्ड की सभी 79 ग्राम पंचायतो मैं राममय नजारा दिखना चाहिए।हर मंदिर में जन सहयोग से राम कीर्तन आदि का आयोजन होना है। सभी मंदिरों में दीप प्रज्वलित हों, हर घर में दीपोत्सव के लिए आमजन को जागृत करें।विकासखण्ड के ग्रामों में राममंडलियों को स्थानीय कार्यक्रम मोहल्लों और ग्रामों में आयोजित करने के लिए प्रेरित करें।विकासखण्ड के मुख्य मंदिरों में स्क्रीन के जरिए अयोध्या में होने वाले उक्त कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा।22 जनवरी को भंडारों का आयोजन किया जाएगा।
प्रमुख मंदिरों में साफ-सफाई, रोशनी, दीप प्रज्जवलन आदि के साथ भगवान राम जानकी आधारित सांस्कृतिक आयोजन मंदिर के ट्रस्ट / समिति के माध्यम से आमजन के लिए आयोजित हों।सभी सरकारी इमारतों और स्कूलों के साथ -साथ कॉलेजों की साज-सज्जा की जाएगी।सात दिवसीय उत्सव की रूपरेखा से ग्राम पंचायतो के सरपंचो,सचिवों व रोजगार सहायकों को अवगत कराया गया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा,जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल, दीनदयाल अंत्योदय समिति अध्यक्ष सुनील जयरत्नम,भाजपा जिला महामंत्री राजेश चौधरी,जनपद सीईओ अभिषेक कुमार,परियोजना अधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश ब्यौहार, दीपू शुक्ला,सतीश नायक,कमलेश सेन सहित ग्राम पंचायतो के सरपंच, सचिव व रोजगार सहायकों की उपस्थिति रही।


इस ख़बर को शेयर करें