योग से सीखा निरोगी रहने का मंत्र, जीवन मे अपनाने का लिया संकल्प

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद ; अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बहोरीबंद विकासखंड क्षेत्र मे जगह -जगह योगा कार्यक्रम आयोजित हुए!स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मे योगा कार्यक्रम आयोजित हुआ!
जहाँ विभिन्न प्रकार के योगासन कराकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया!प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय ने कहा कि हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है!
योग केवल शारीरिक ही नही, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफ़ी फायदेमंद है!योग का प्राचीन ज्ञान हमको शारीरिक स्वच्छता मानसिक स्पष्टता ओर आध्यात्मिक विकास की ओर ले जाता है!योग के माध्यम से दोनों को स्वस्थ्य रखा जा सकता है!इसलिए सभी को नियमित रूप से योग करना चाहिए!प्रतिदिन योग करने से शरीर स्वास्थ्य रहता है!इस दौरान डॉ शैलेन्द्र जाट, डॉ प्रीत नेगी, डॉ प्रीति यादव, डॉ रंजना वर्मा,भारती यादव, अंजना पांडेय, गोरेलाल यादव सहित महाविद्यालय स्टॉफ की उपस्थिति रही!

कूड़ा मर्दानगढ़ स्कूल मे योग कर स्वस्थ रहने का दिया संदेश –

बहोरीबंद विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूड़ा मर्दानगढ़ मे योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया!कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर ओर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया!पूर्व प्राचार्य राजेंद्र राय ने कहा कि योग केवल एक विद्या नहीं अपितु विज्ञान भी है, जिसमें तन और मन को आत्मा से जोड़ने का विधान भी है।योग करने से बीमारियां दूर रहती है ओर शरीर स्वास्थ्य रहता है!इस दौरान प्राचार्या इंदु पांडेय सहित स्कूल स्टॉफ की उपस्थिति रही!

आँगनबाड़ी केंद्रों मे भी मनाया गया योग दिवस

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बहोरीबंद विकासखंड के सभी आँगनबाड़ी केंद्रों मे भी योग दिवस मनाया गया!
आँगनबाड़ी केंद्रों मे आँगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओ ने बच्चों को योगा कराया!

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया गया योग एवं ध्यान –
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया परौहा एवं शासकीय हाई स्कूल बड़ागांव में नवांकुर संस्था युवा सवेरा समिति के तत्वाधान मे योगाभ्यास कराया गया!
अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अध्यात्म केंद्र हार्टफुलनेस संस्थान से योग वा ध्यान पर प्रशिक्षण प्राप्त मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के परामर्शदाता गोवर्धन रजक एवं नवांकुर संस्था के  सेक्टर प्रभारी कौशल किशोर बर्मन द्वारा कराया योगाभ्यास कराया गया!
इस दौरान प्राचार्य अनिल कुमार बौद्ध,अनिल चकवर्ती,हितेंद्र हल्दकार, लल्लू लाल रजक, रोजगार सहायक अमर बहादुर यादव सहित शिक्षक गण व ग्रामीण उपस्थित रहे!


इस ख़बर को शेयर करें