खरीदी केंद्र बढ़ाये जाने की मांग किसान समाज संगठन ने सौपा ज्ञापन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा :किसान समाज संगठन ने सिहोरा एसडीएम को ज्ञापन सौपकर मझौली तहसील में और खरीदी केंद्र बनाने  की मांग की है। किसान समाज संगठन के अध्यक्ष दीवान जितेन्द्र ने बताया की तहसील मझौली क्षेत्र में जो की छोटा पंजाब के नाम से प्रसिद्ध क्षेत्र है लेकिन वर्तमान समय मे पर्याप्त खरीदी केंद्र न बनने के कारण किसान बहुत परेसान है,

इन जगहों के किसान परेसान 

दिवान जितेंद्र सहित अन्य किसानों ने बताया  की लखनपुर- झिंगरई, लमकना-घाना सुनगवां में खरीदी केंद्रों की पर्याप्त स्थापना न होने से किसान परेशान है। लाखो कुंटल उत्पादन करने वाले 22 से 25 गांव है लेकिन पर्याप्त खरीदी केंद्र न होने की बजह से हाइवे क्रास कर कई किलोमीटर दूर जाने को किसान मजबूर है। ऐसे में किसान कृषि दोनों प्रभावित हो रही है ,इतना ही नहीँ जिसके कारण चल रहे केंद्रों में अव्यवस्था भी बढ़ रही है।किसान संगठन ने मांग की है की प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द  पर्याप्त केंद्रों की स्थापना की जाये नहीँ तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।


इस ख़बर को शेयर करें