विभागीय योजनाओं मैं लाये प्रगति, नही चलेगी लाफ़रवाही, विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम पंचायतो मैं प्रभावी तरीके से कराए क्रियान्वयन

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/बहोरीबंद(सुग्रीव यादव ); विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद विभागीय योजनाओं में प्रगति लाने  बुधवार को बहोरीबंद जनपद मैं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।जिसमे जनपद की न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों को आहूत कर महात्मा गाधी-नरेगा पोर्टल पर सक्रिय श्रमिकों के जॉबकार्ड में आधार सीडिंग एवं आधार आधारित भुगतान में परिवर्तित कराये जाने के संबंध में जनपद सीईओ अभिषेक कुमार द्वारा निर्देश दिए गए।
साथ ही पीएम आवास,स्वच्छ भारत मिशन,मनरेगा योजना की भी ग्राम पंचायत वार समीक्षा की।जनपद सीईओ ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए विकास कार्यो पर किसी भी प्रकार की लाफ़रवाही नही चलेगी।पदीय दायित्वों का निर्वहन प्रमुखता के साथ करे।लाफ़रवाही मिली तो कारवाई भी प्रस्तावित की जाएगी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का हो प्रभावी क्रियान्वयन-

जनपद सीईओ ने समीक्षा बैठक विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर भी ग्राम पंचायतो के सचिवों व रोजगार सहायकों को भी निर्देशित किया कि वर्तमान मे विकसित भारत संकल्प यात्रा बहोरीबंद जनपद क्षेत्र मे चल रही है जो सभी ग्राम पंचायतो मैं पहुचेंगी। सभी ग्राम पंचायतो मैं यात्रा का सफल क्रियान्वयन हो ।यात्रा मैं केंद्र सरकार की 19 प्रकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देना है।साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओ से भी लाभान्वित करना है।
26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा चलेगी।इस दौरान एपीओ अभिषेक हल्वी,एसडीओ शिवम सोनी,ब्लाक समन्वयक अखिलेश वर्मा, नवीन साहू,उपयंत्री सुशील साहू सहित अधिकारी-कर्मचारी सहित सचिवों व रोजगार सहायकों की उपस्थिति रही।


इस ख़बर को शेयर करें