कुसयारी में निकाली गई कावड़ यात्रा,भोले की भक्ति में लीन दिखे ग्रामीण 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सावन के पवित्र माह में भोले के भक्त जगह -जगह कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं, इसी कड़ी में आज सिहोरा जनपद की ग्राम पंचायत कुसयारी में ग्रामीणों ने कावड़ यात्रा निकाली,

नदी से जल लेकर भोले के मंदिर पहुँचे 

वहीं कावड़ यात्रा को लेकर ग्रामीणो में भारी उत्साह नजर आ रहा था,ग्रामीणो  ने हिरन नदी से जल भरकर कुसयारी शंकर मंदिर पहुँचे इस दौरान बम भोले के जयकारों से गांव गलियां गूंज उठीं,कावड़ यात्रा में भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए कावड़ यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से प्रमोद दुबे नवीन शुक्ला रविन्द्र विस्कर्मा अमित दुबे यश शुक्ला अछत शुक्ला रवि पटेल रतन पटेल सहित अन्य ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।


इस ख़बर को शेयर करें