श्रमदान कर कटनी नदी की गई साफ -सफाई, बहेगी जल धारा

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद ; वर्षा जल को सहेजने व सवारने के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत राजस्व व पंचायत विभाग के द्वारा स्लीमनाबाद के तपत कुंड धाम मे साफ -सफाई की गई!दोनों विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने मिलकर कटनी नदी को सवारने श्रमदान किया गया!तहसीलदार सारिका रावत, नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव, उपयंत्री आरती पाल, सचिव काशीराम बेन, हल्का पटवारी दुर्गा दाहिया, रोजगार सहायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, गुड्डन सिंह सहित ग्रामीणों ने कुदाली एवं फावड़ा लेकर तपत कुंड धाम मे श्रमदान किया गया!उनके साथ ग्रामीणों ने हिस्सा लेकर श्रमदान किया। महिलाओ ने भी हिस्सा लिया और गीत गाकर श्रमवीरों का उत्सा्ह वर्धन किया। श्रमदान के बाद तपत कुंड धाम की तस्वीर बदल गई।महिलाओं ने कलश के साथ, ग्रामीणों ने बैण्ड बाजे के साथ स्वागत किया, ग्रामीणों के साथ दल तपत कुंड की सफाई में जुट गया, सैकड़ों महिला, पुरूष तथा युवाओं ने घण्टों श्रमदान किया। इस दौरान महिलाओं में विशेष उत्साह दिख रहा था, वे श्रमदान के दौरान जल संरक्षण के गीत भी गा रही थी।विदित हो कि तपत कुंड धाम धार्मिक स्थल भी है जो स्लीमनाबाद की जीवन रेखा है! खेतों की सिंचाई हो या शादी, विवाह या मृत्यु के अवसर पर होने वाले धार्मिक संस्कार सब यही संपन्न होते है!तहसीलदार ने ग्रामीणों को जल के महत्व से अवगत कराया तथा गांव के कुएं, तालाब की सफाई करने की समझाइश दी।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें