न कोई अपराधी छूटे न किसी निर्दाेष को सजा हो ,न्यायमूर्ति ए के सिंह
जबलपुर :अभियोजन अधिकारियों के सर्वागीण विकास, कार्यदक्षता में वृद्धि एवं नवीन परिदृश्य के अनुरूप कार्य करने के लिए ‘‘साइबर अपराध/एन.डी.पी.एस. से संबंधित मामलो में साक्ष्य संकलन, साक्ष्य का प्रमाणीकरण एवं ग्राहता विषय पर एवं नवीन क्रिमिनल लॉ से संबंधित घटित अपराधों में प्रभावी पैरवी एवं न्याय दिलाने में व्यवसायिक कार्यदक्षता संवर्धन‘‘ विषय पर संचालक/विशेष पुलिस महानिदेशक सुषमा सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में आज दिनांक 25.02.2024 को मुख्य अतिथि मान्नीय न्यायमूर्ति श्री ए. के. सिंह के द्वारा उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर टी. के. विद्यार्थी (भा.पु.से ) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से. ) की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
ऐसे होगा ईमानदार समाज
मुख्य अतिथि मान्नीय न्यायमूर्ति जस्टिस श्री ए. के. सिंह जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि हर व्यक्ति को ईमानदार होना होगा तभी समाज ईमानदार होगा और सभी लोगो को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करना होगा।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
उप पुलिस महानिरीक्षक ने इस बात पर की चिंता व्यक्त
वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष उप पुलिस महानिरीक्षक टी. के. विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि साइबर अपराध में 50 प्रतिशत रिपोर्ट दर्ज नही हो पा रही है जिस पर चिंता व्यक्त करते हुये साइबर अपराध, एनडीपीएस एक्ट, आयुध अधिनियम के सम्बन्ध में सारगर्भित जानकारी दी गई।
कार्यशाला में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आलोक अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि परिवर्तन ही समय की मांग है। कानून का उद्देश्य न्याय प्राप्त करना हैं ।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा नवीन न्याय संहिता के बारे में सारगर्भित जानकारी दी गई ।कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में संकल्प कोचर, अधिवक्ता म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा साइबर अपराध के बारे में एवं नए न्याय दृष्टांत तथा नए कानूनों के बारे में सारगर्भित जानकारी दी गई। माननीय जिला न्यायाधीश श्रीमान अमित सिसौदिया जी द्वारा एन.डी.पी.एस., आमर््स एक्ट, वन्यप्राणी अधिनियम से संबंधित प्रकरणों में साक्ष्य संकलन एवं ग्राहत के के विषय पर उद्बोधन दिया गया।
माननीय जिला न्यायाधीश श्री मनीष शर्मा जी द्वारा नवीन क्रिमिनल लॉ से संबंधित विषय पर सारगर्भित जानकारी दी गई ।सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री अभिषेक दीक्षित द्वारा आई.टी. एक्ट के मामलों में साक्ष्य संकलन एवं साक्ष्य का प्रमाणीकरण विषय पर सारगर्भित जानकारी दी।
कार्यशाला में उपसंचालक अभियोजन श्री विजय कुमार उइके व जबलपुर जिले के जिला अभियोजन अधिकारी श्री अजय कुमार जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं अभियोजन कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यशाला के समापन पर जिला अभियोजन अधिकारी श्री अजय कुमार जैन द्वारा मुख्य अतिथि, व्याख्याता, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, पुलिस अधिकारियों एवं स्टाफ को कार्यशाला के सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने पर सभी का आभार व्यक्त किया।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।