मेधावी छात्र छात्राओं का ब्राम्हण समाज ने किया सम्मान 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा : ब्राह्मण का आचरण ही उसे श्रेष्ठ बनाता है क्योंकि ब्राह्मण वर्तमान में सभी को मार्गदर्शन दे रहा है आगे कहा ब्राह्मण संस्कार के साथ धर्म पालन की शिक्षा सदियों से दे रहा है और देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।वरिष्ठों के साथ प्रतिभाशाली बच्चों के सम्मान की परम्परा ब्राह्मण समाज सिहोरा ने 17 शाल पहले प्रारम्भ की थी जिसका अनुसरण आज दुसरी समाज के लोग भी कर रहे हैं उक्ताशय के विचार परम पूज्य आचार्य सियावल्लभ दास वेदांती जी महाराज ने रुकमणी पैलेस में आयोजित वरिष्ठ नागरिक एंव मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के आराध्य देवता भगवान परशूराम के पूजन एंव आराध्या कुररिया, दीक्षा तिवारी द्वारा प्रस्तुत वंदना से हुआ। आयोजन समाज के अध्यक्ष राकेश पाठक की अध्यक्षता,अभिलाष पांडे विधायक उत्तर मध्य क्षेत्र जबलपुर,रश्मि मनेन्द्र अग्निहोत्री अध्यक्ष जनपद पंचायत के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। सत्र 2022 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले दसवीं के 60 एंव बारहवीं के 25 मेधावी छात्रो को प्रशस्ति पत्र भेंटकर प्रायोजक ब्राह्मण समाज सिहोरा ने सम्मानित किया।विशिष्ट अतिथि अभिलाष पांडे ने कहा ब्राह्मण समाज के मेधावी बच्चों ने सिहोरा का मान बढ़ाया है आगे कहा की लोकतंत्र के अंदर जबाबदेही तय होने के साथ युवाओं को रोजगार शिक्षा पर कार्य होना चाहिए। भारत तभी सशक्त बनेगा जब आने वाली पीढ़ी सशक्त होगी आगे कहा समाज के विकास के लिए हमेशा अग्रसर रहूंगा। विपरीत परिस्थितियों में युवा हारे नहीं है । प्रयास और प्रयत्न करना मनुष्य की प्रवृत्ति होनी चाहिए।इसी तरह समाज ने 80 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ नागरिक सुदर्शन प्रसाद दुबे, हरगोविंद शुक्ला, रमेश त्रिपाठी, रामसनेही चौबे,आर एन तिवारी, सुशीला पांडे, प्रेमवती तिवारी को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।समाज के संरक्षक जय प्रकाश दुबे,अश्वनी कुमार पाठक,महामंत्री प्रवीण कुररिया,प्रवीण गौतम ,नरेन्द्र त्रिपाठी,गोपाल पाठक,सुनील तिवारी नंदू, रवि दुबे,राजेश मिश्रा,माधव मिश्रा,सुरेन्द्र तिवारी,अनिरूध त्रिवेदी, राजेन्द्र गर्ग,अनिल कुररिया,एम एल गौतम,अनिल दुबे,राजेन्द्र दुबे,नारायण तिवारी,सुरज पाठक,अवधेश दुबे,राजकिशोर तिवारी,हीराधर बडगैया,अरविंद उपाध्याय,अशोक उपाध्याय, शिशिर पांडे,नवनीत शुक्ला,नरेन्द्र खम्परिया,शैलेन्द्र दुबे सतेन्द्र तिवारी,राजू तिवारी,महिला मंडल अध्यक्ष धर्मशीला दुबे,विमलेश खम्परिया,स्मिता कुररिया,नीलम तिवारी, युवा मंडल अध्यक्ष आलोक पांडे आदि ने अतिथियों का स्वागत किया ।समाज के संरक्षक वरिष्ठ साहित्यकार कवि अश्वनी कुमार पाठक ने जहां दसंवी बारहवीं के बच्चों के साथ वरिष्ठ नागरिकों को स्वारचित पुस्तक बने फूल से हम बच्चे, परीक्षा,नागफनी के शूल भेट की वहीं यूपी पीएससी पास कर जेल अधीक्षक बनी सिहोरा की शैवी दुबे पिता शैलेन्द्र दुबे एंव एमबीबीएस कर एमडी फिजिशियन बने आशुतोष उपाध्याय पिता सीएम राइज प्राचार्य अशोक उपाध्याय को विप्र रत्न से सम्मानित किया गया। इसी तरह कार्यक्रम में कवि हीराधर बडगैया की पुस्तक अंतश उठा पुकार,कर्म दर्पण का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें