नागा घाटी के पास जमा था जुआफड़,1 जुआड़ी गिरफ्तार,90 हजार 490 रूपये,1 बुलेरो,1 एक्सिस जप्त 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:पुलिस ने जुएफड़ पर छापामार कार्यवाही करते हुए 1 जुआडी को गिरफ्तार कर नगद 90 हजार 490 रूपये तथा 1 बुलेरो एवं 1 एक्सिस जप्त किये हैं, लेकिन मौके का फायदा उठाकर बाकी जुआड़ी फरार हो गए।गौरतलब है की
पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  आकांक्षा उपाध्याय के मार्ग दर्शन में थाना बरेला की टीम द्वारा जुए के फड पर दबिश देते हुये 1 जुआडी को गिरफ्तार कर नगद 90 हजार 490 रूपये तथा 1 बुलेरो एवं 1 एक्सिस जप्त की गयी है।

यह है मामला 

थाना प्रभारी बरेला विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि दिनांक 17-8-25 की रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रिछाई नागा घाटी के पास साईड वाली रोड़ मंे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जुआड़ी पुलिस को देखकर भागने लगे घेराबंदी कर एक जुआड़ी को पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम कमलेश लोधी उम्र 38 वर्ष निवासी चौरई थाना तेंदुखेड़ा जिला दमोह बताते हुये बताया कि पुलिस को देखकर साथ में जुआ खेलने वाले रामू पटैल निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन, नवासी लोधी निवासी छोटा बेलखेड़ा, रोहित सोनकर निवासी ग्राम पुरवा, भूपत ठाकुर निवासी जुनवानी एवं अन्य लोग भाग गये तथा रोहित सोनकर ताश के पत्ते लेकर भागा है जुआ फड़ से 90 हजार 490 रूपये एवं घटना स्थल से बुलेरो क्रमांक एमपी 20 बीए 0350 कीमती लगभग 5 लाख रूपये, बिना नम्बर की एक्सिस कीमती लगभग 1 लाख 25 हजार रूपये की जप्त करते हुऐ जुआड़ियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका– जुआड़ी को पकड़ते हुये रूपये एवं वाहन जप्त करने में प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव, रवि शंकर मस्करे, अविनाश की सराहनीय भूमिका रही।


इस ख़बर को शेयर करें