
शपथ लेता हूँ आदिवासियो की जमीन 10 साल् के अंदर वापस लौटाऊंगा,जीतू पटवारी
अरविंद हल्दकार बहोरीबंद :गोंडवाना साम्राज्य गढ़ मंडला (जबलपुर) के महाराजा शंकरशाह पुत्र रघुनाथशाह के बलिदान दिवस पर बहोरीबंद अवंतीबाई लोधी बस् स्टेण्ड मे आयोजित कार्यक्रम मे पहुचे जीतू पटवारी ,,कोंग्रेस अध्यक्ष। उन्होंने कहा की आदिवासियो की जमीन जो भाजपा नेताओं ने हड़प ली है वो मे वापस लौटाऊंगा ये वचन देता हु । रघुनाथ शाह ओर शंकर शाह के बलिदान दिवस पर आज हम सब एकत्र हुए है तो ये सब हमारे प्रेरणा स्त्रोत रहे ओर भाईचारा सामर्षिता बना रहे हम सब संघर्ष करते रहे। आगे उन्होंने कहा की आज जल जंगल और जमीन मे यदि पहला अधिकार है तो वो आदिवासियों का है।लेकिन बीजेपी सरकार उनको वंचित करके गरीब बना कर रख रही है कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश सिंह लोधी जिला सदस्य बहोरीबंद कर रहे थे और उन्होंने कहा की कहने के लिए तो हमारे मुख्यमंत्री ,,और प्रधानमंत्री पिछड़े वर्ग से है किन्तु आज तक पिछडो के लिए कुछ नही किया वादा बहुत करते है लेकिन् करते कुछ भी नही अरे हम कहते है की जिसकी जितनी आवादी उसको उतनी हिस्सेदारी दो ना लेकिन जब भी समय आता है पीछे हो जाते है ओर कहते है हम पिछडो के हितेषी सरकार है लेकिन हकीकत मे पिछडो आदवासियों ,का शोषण हो रहा प्रदेश देश मे कार्यक्रम में अजय गोंटिया जिला सदस्य ,राजकमल् बन्सल् जनपद् अध्यक्ष् बहोरिबन्द्,पुरेन्द्र पटेल महेन्द्र सैनी विवेक पटेल राकेश यादव अजय यादव, सुनील हल्दकार ,नंदकिशोर हल्दकार ,भैयाजी हल्दकार ,सुनील पटेल विजय पटेल सहित हजारों लोग मौजूद थे ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।