सिहोरा में जनमाष्टमी की रही धूम, निकली भव्य शोभायात्रा,स्टेडियम में दही हांडी का आयोजन

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा :श्रीकृष्ण जन्माष्टमी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई है। शोभायात्रा के साथ ही कहीं मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित कि गई तो कहीं भंडारे के आयोजन हुए। इसके अलावा सिहोरा खितौला में करीब एक दर्जन राधा कृष्ण मंदिरों में भी भक्तों का दिनभर तांता लगा रहा।शहर में हर तरफ गोविंदा आला रे आला के गगनभेदी जयकारों से संपूर्ण नगरी धर्ममय हो गई ।समिती के अध्यक्ष सतीश यादव (पहलवान ) की अगुवाई में शोभायात्रा की सुरुवात मझोली वायपास से सुरु हुई जो कि नगर भृमण करते हुए झंडा बाजार के रास्ते आजाद चौक से होते हुए फिर से मझोली वायपास पहुँची जहाँ पर समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया ,इसके साथ रात्रि  जागरण का कार्यक्रम भी रखा गया था।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

*वासुदेव विला में आयोजन*

कन्हैया के जन्मोत्सव पर आज जहां नगर उपनगर के सभी कृष्ण मंदिरों को आकर्षण ढंग से सजाया सवारा गया है और भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए मंदिरों में धार्मिक आयोजनों की धूम रही वही हरदौल मंदिर मार्ग पर स्थित वासुदेव विला में विराजमान योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। तथा रात बारह बजे के बाद तक धार्मिक आयोजन भजन संध्या का कार्यक्रम चलता रहा।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

*नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा*

नगर में सभी लोगों की उपस्थिति में मझौली बायपास से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो मझौली बायपास से प्रारम्भ होकर,कटरा मोहल्ला, झंडाबाजार,कालभैरव चौक,आजाद चौक,गढिया मोहल्ला होते हुए शुभारंभ स्थल पर सपन्न हुई।यात्रा में अहीर नृत्य के साथ राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया, यादव समाज के लोग मिरदंग की थाप पर थिरकते नजर आए। तथा अनेक नवजवानों ने एक से बढ़कर एक करतब भी दिखाये। तदपश्चात शाम को भंडारे के साथ देवी जागरण सहित अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गये।

*देर रात तक चलती रही दही हांडी प्रतियोगिता*

लफ्ज वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में स्वर्गीय अरुणाभ घोष मेमोरियल स्टेडियम में दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन देर रात तक चलता रहा। इसके अलावा काल भैरव चौक स्थित राधा कृष्ण मंदिर में जहां सुरेश सोनी द्वारा दोपहर के बाद करीब सौ लीटर मेवा युक्त दूध का वितरण किया गया। वहीं हरदौल मंदिर सहित अनेक स्थानों पर भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखी गई थी।

*स्कुलों में हुए रंगारंग कार्यक्रम*

जन्माष्टमी पर सरकार द्वारा छुट्टी निरस्त कर सभी स्कूलों,आगंडवाडी केन्द्रों आदि में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के निर्देश के बाद शासकीय श्यामसुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पडित विष्णु दत्त सीएम राइज,यशोदा बाई कन्या शाला खितौला सहित अन्य स्कुलों में रगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

राम-जानकी मन्दिर मैना कुआं

जनक लली रामायण मंडल मेना कुंआ सिहोरा, के सदस्यो द्वारा लगातार 25, वर्षों से धार्मिकआयोजन,भागवत,कथा शिवपुराण, रामचरितमानस पाठ,एवं जन्माष्टमी महोत्सव आदि, का आयोजन किया जा रहा है इस बर्ष भी जन्माष्टमी पर प्रकाश श्रीवासतव बहनआशा व्योहार, संध्या बड़गैया,मनोरमा बड़गैया,शशि मिश्रा,सुनीता उपाध्याय,सुधा बड़गैया,विनीता ठाकुर, माया तिवारी,ऊषा पटवा,सुधा दुबे, इंदू श्रीवास्तव, आदि द्वारा रामायण पाठ का समापन किया गया

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें