शहर के प्रमुख मंदिरों में मनाई गई जन्माष्टमी,नगर निगम ने लगाई एलईडी स्क्रीन
जबलपुर, जन्माष्टमी शहर के प्रमुख मंदिरों में भी भव्य स्वरूप में मनाई गई। जन्माष्टमी पर शहर के मंदिरों की विशेष सजावट की गई।
सीधे प्रसारण के लिये नगर निगम द्वारा लगाई गई एलईडी स्क्रीन
जबलपुर के प्रमुख पाँच मंदिरों में मुख्यमंत्री निवास भोपाल, उज्जैन के गोपाल मंदिर एवं सांदीपनी आश्रम में आयोजित कार्यक्रमों के सीधे प्रसारण के लिये नगर निगम द्वारा एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है।
इन मंदिरों में रही धूम
इन मंदिरों में प्रेम मंदिर राइट टाउन, गीताधाम गौरीघाट, सनातन कृष्ण मंदिर गोरखपुर, राधाकृष्ण मंदिर छोटी ओमती एवं श्रीराम मंदिर गुप्तेश्वर रोड मदनमहल शामिल हैं । यहाँ लगाई गई एलईडी स्क्रीन पर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से जन्माष्टमी पर आयोजित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रमों के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई है।नगरीय क्षेत्र के अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्र स्थित प्रमुख मंदिरों में भी जन्माष्टमी पर एलईडी स्क्रीन लगाकर मुख्यमंत्री निवास भोपाल तथा उज्जैन के गोपाल मंदिर और सांदीपनी आश्रम से जन्माष्टमी के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था की गई है। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हो रहे हैं।