नर्मदा जल से हुआ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक, हर हर महादेव की हुई जयघोष

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद- जय जय शिव शंकर,जगत के पालन हार महादेव,बम भोले की जयकारों के बीच जबलपुर ग्वारी घाट से नर्मदा जल लेकर महाशिवरात्रि के पर्व पर शुक्रवार को तपस कुंड धाम स्लीमनाबाद पहुँचे कावड़ियों की भव्य अगवानी की गई।
स्लीमनाबाद तिराहा मैं कावड़ यात्रा का आतिशबाजी व ढोल नगाड़ों के बीच अगवानी की गई।
कावड़ियों का तिलक लगाकर फूल माला पहनाई गई ।
इसके बाद कावड़ यात्रा शिवमयी गीतों की धुन पर आगे बढ़ी जो नगर का भ्रमण करते हुए तपस कुंड धाम पहुँची।
तपस कुंड धाम मै भगवान भोलेनाथ का नर्मदा जल से  वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलाभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना की गई।
जलाभिषेक के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष कावड़ियों के द्वारा ग्वारी घाट से नर्मदा जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए तपस कुंड धाम तक कावड़ यात्रा की जाती है।

इस दौरान रतन  गुप्ता,रवि दुबे,सुनील गुप्ता,रज्जू शर्मा, गुड्डन सिंह,जितेंद्र सिंह ठाकुर,पंकज साहू ,मुकेश ठाकुर,विजय शुक्ला,राजा गुप्ता,शालू दुबे सहित बडी संख्या मे लोगो की उपस्थिति रही।


इस ख़बर को शेयर करें