सड़क मार्ग मैं उड़ रही धूल,आवागमन करना हुआ दुश्वार, निर्माणाधीन बचैया ,पोडा मार्ग के हाल बदहाल
स्लीमनाबाद : ग्राम पंचायत बचैया से पोडा तक निर्माणाधीन सड़क से इन दिनों आवागमन करना लोगो के लिए दुश्वार बना हुआ है।निर्माणाधीन मार्ग के हाल बदहाल है। सड़क मार्ग मैं जगह-जगह बड़े आकार के गड्ढे है।जिससे आवागमन करना दुश्वार हो गया है। राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है। निर्माण एजेंसी एमपीडीआरसी के द्वारा सड़क मार्ग का दुरुस्तीकरण कार्य तो कराया जा रहा है लेकिन कार्य की धीमी चाल राहगीरों को परेशान कर रही है।ग्रामीणजनो का कहना है कि बचैया से पोडा तक 25 किलोमीटर मार्ग का कार्य एमपीडीआरसी के द्वारा किया गया था।।वर्तमान मे उक्त मार्ग पर जगह-जगह बड़े बड़े आकार के गड्ढे हो गए थे,जिस कारण मार्ग का नए सिरे से निर्माण कार्य शुरू किया।निर्माण एजेंसी ने 25 किलो मीटर के इस मार्ग को नए सिरे से निर्माण के लिए समतलीकरण का कार्य कर रही है।बीच_बीच मैं कई जगह गिट्टिया भी बिछा दी गई है।राहगीरों को कहना है जब बड़े वाहन गुजरते है तो पूरा मार्ग धूल से छा जाता है।लोग धूल से रंग जाते है।आंखों मैं कुछ नही दिखता है।
कपड़े भी धूल से सराबोर हो जाते है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
फसलों मैं जम रही धूल किसान परेशान_
निर्माणाधीन मार्ग से एक ओर राहगीर तो परेशान है ही इसके साथ किसान भी परेशान है।क्योंकि निर्माणाधीन मार्ग से आवागमन के दौरान उड़ने वाली धूल फसलों को नुकसान पहुंचा रही है।किसानों का कहना है कि मार्ग के किनारे गेंहू,चना की फसल लगी हुई है।लेकिन भारी उड़ती धूल फसलों पर बैठ रही है।जिससे फसल उत्पादन प्रभावित होगा।जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा।
निर्माण एजेंसी के द्वारा निर्माण कार्य को लेकर गति प्रदान नही की जा रही है।निर्माण कार्य की यही चाल रही तो वर्षा काल का समय आ जायेगा ।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इनका कहना है_ राकेश कुमार चौरसिया एसडीएम बहोरीबंद
बचैया से पोड़ा तक बन रहा सड़क मार्ग के कार्य मैं निर्माण एजेंसी के लगरवाही बरती जा रही है।यह विषय संज्ञान मैं आया है।सड़क का निर्माण कार्य शीघ्रता के साथ हो इसके लिए एमपीडीआरसी के अधिकारियों को आदेशित किया जाएगा।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।