जबलपुर कलेक्टर ने किया अधिकारियों के बीच कार्य का विभाजन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच नये सिरे से कार्य विभाजन किया है।जिसमें प्रशासनिक सुविधा की दृष्टि से किये गये कार्य विभाजन में भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जबलपुर शहर, निर्वाचन प्रकोष्‍ठ, कोर्ट संबंधी दायित्‍वों के साथ विधानसभा प्रश्‍नों के तैयार करने आदि है।भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री शेर सिंह मीणा को राजस्‍व प्रकाशन प्रकोष्‍ठ, स्‍टेशनरी, बैंक वसूली, मुख्‍यमंत्री स्‍वेच्‍छा अनुदान के शासन द्वारा स्‍वीकृत प्रकरण में आहरण की स्‍वीकृति आदि दायित्‍व दिये गये है। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपर कलेक्टर नाथुराम गौंड को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ग्रामीण नियुक्त किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी एवं जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह को अपर कलेक्टर विकास की जिम्मेदारी सौपी गई है।कार्य विभाजन आदेश में आधारताल, रांझी, जबलपुर, शहपुरा और कुंडम के एसडीएम बदले गये हैं। जिसमें अब जबलपुर एसडीएम  अभिषेक सिंह, रांझी एसडीएम आरएस मरावी, शहपुरा एसडीएम  पीयूष दुबे, व कुंडम एसडीएम  मोनिका बाघमारे होंगी। वहीं सयुंक्त कलेक्टर पीके सेन गुप्ता को उप जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। सयुंक्त कलेक्टर धीरेंद्र सिंह को जिला सत्कार अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पाराशर को अतिरिक्त जिला सत्कार सत्कार अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संयुक्‍त कलेक्‍टर  नदीमा शीरी को सामान्‍य प्रशासन और वित्‍त प्रकोष्‍ठ, डिप्‍टी कलेक्‍टर  अदिति यादव को राजस्‍व प्रकाशन प्रकोष्‍ठ,  शिवाली सिंह को भूमि प्रबंधन,  शिवांगी जोशी को दांडिक प्रशासन, कमलेश राम नीरज को सुशासन एवं सतर्कता प्रकोष्‍ठ के प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ – साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा व राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अन्‍य महत्‍वपूर्ण प्रभार भी दिया गया है। जिसमें  मिशा सिंह को परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण,  नदीमा शीरी को जिला खाद्य नियंत्रक,  शिवाली सिंह को संयुक्‍त संचालक सामाजिक न्‍याय विभाग है।


इस ख़बर को शेयर करें